- झारखंड में मंगलवार को कोरोना के 603 नए मरीज मिले, 13 लोगों की गई जान
झारखंड में पिछले 24 घंटे में 603 नए मरीज मिले हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,179 हो गई है. वहीं,13 लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाई है. राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 97.02% हो गया है.
- कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 92,596 नए मामले, 2219 मौतें
भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. जानकारों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन/कर्फ्यू के कारण कोरोना के मामलों में कमी आई है. कोरोना संक्रमण से होने वाली दैनिक मौतों की संख्या भी तीन हजार से कम हो गई है.
- बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उपराष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि, कहा- आपके अदम्य संघर्ष को शत शत नमन
देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा की आज पुण्यतिथि है. भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी उनहें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है.
- खूंटी में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, सनकी बेटे ने माता-पिता की टांगी से मारकर की हत्या
जिले के खूंटी थाना के सीलादोन गांव में दंपति की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई. कहा जा रहा है कि दोनों के बेटे ने ही हत्या की और फरार हो गया. जानकारी के अनुसार आरोपी गुजुआ महतो देर रात नशे की हालत में अपने माता पिता से झगड़ा कर रहा था. झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि सनकी बेटे ने अपने ही माता-पिता की टांगी से काटकर हत्या कर दी.
- आज भी विकास की बाट जोह रहा 'भगवान' का गांव, बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा बिरसा मुंडा का गांव
आज आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि है. बिरसा मुंडा का गांव उलिहातू आज भी विकास की बाट जोह रहा है. गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. लोगों का कहना है कि गांव में बुनियादी सुविधाएं पहुंच जाएं, यही बिरसा मुंडा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
- 11 जून से फिर दौड़ेगी हावड़ा-मुंबई दुरंतो स्पेशल एक्सप्रेस, जमशेदपुर से मुंबई जाना होगा आसान