- झारखंड में 24 घंटे में मिले 5903 कोरोना पॉजिटिव, 103 लोगों की मौत
झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार पहल कर रही है. सभी जगहों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 5,903 नए मामले पाए गए. राजधानी रांची में सबसे अधिक 1,494 केस आए हैं. अब राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 48,105 हो गई है. रविवार को झारखंड में कोरोना से 103 लोगों की जान चली गई. केवल रांची में संक्रमित मरीजों की संख्या 16,223 हो गई है.
- सिर्फ 10 दिन में मिले 50 हजार नए मरीज, यही रफ्तार रही तो जून तक हो जाएंगे कोरोना के 5 लाख केस
झारखंड में कोरोना की वजह से बिगड़ते हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 10 दिनों में ही 50 हजार नए मरीज मिले हैं. अगर यही रफ्तार रही तो झारखंड में कोरोना के पांच लाख केस हो जाएंगे. अच्छी बात ये है कि मरीज ठीक भी होते जा रहे हैं लेकिन ठीक होने की अनुपात कम होती जा रही है. पिछले 31 दिनों में झारखंड का रिकवरी रेट 22% गिरा है.
- चाईबासा: नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक, घटनास्थल पर छोड़े पोस्टर-बैनर, कई ट्रेनें रद्द
चाईबासा में सोनुआ-लोटापहाड़ स्थित मुंबई-हावड़ा रेलमार्ग पर नक्सलियों ने विस्फोट किया. नक्सलियों ने चक्रधरपुर अनुमंडल के टोकलो थाना क्षेत्र में रविवार को पोस्टरबाजी कर 26 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान किया था. इसी के चलते रेल पटरी को उड़ाकर ट्रेनों को बाधित करने कोशिश की गई है.
- भाकपा माओवादियों का भारत बंद, प्रशासन अलर्ट
भाकपा माओवादियों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. इसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है. बिहार के गया में मुठभेड़ में मारे गए 4 नक्सलियों के विरोध में बंद बुलाया गया है.
- उत्तराखंड चमोली हादसे में झारखंड के 11 मजदूरों की मौत, सीएम ने जताया शोक
23 अप्रैल को उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से झारखंड के 11 मजदूरों की मौत हो गई. वे बीआरओ में काम कर रहे थे. इस हादसे पर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दुःख जताया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना की. सीएम ने श्रमिकों के परिवार के लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने की भी बात कही है.
- चमोली हादसा: झारखंड के 12 मजदूरों की मौत, 11 शव की हुई पहचान