रांचीः राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सात नए शहरों के लिए विमान सेवा शुरू की जा रही है. नए समर शेड्यूल के अनुसार रांची से गोवा, विशाखापत्तनम, कोच्चि, जयपुर, मंगलूरू, देवघर और श्रीनगर के लिए हवाई सेवा की शुरुआत की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Ranchi News: चंद घंटों में रांची से जयपुर पहुंचेंगे लोग, 26 मार्च से मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट, देवघर समेत 6 शहरों के लिए जल्द शुरू होगी विमान सेवा
एयरपोर्ट प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 26 मार्च से गोवा के लिए इंडिगो की विमान सेवा शुरू की जा रही है, जो हफ्ते में तीन दिन शाम 6:45 बजे रांची से गोवा के लिए उड़ान भरेगी. गोवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत यात्रियों के लिए कर दी गई है. 26 मार्च से सप्ताह में तीन दिन गोवा के लिए रांची से इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरेगी. एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो की I-6E2054 विमान संख्या रविवार को शाम 6 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान करेगी.
रविवार से गोवा के लिए विमान सेवा की शुरुआत होने के बाद यात्रियों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर दिल्ली से आए एक यात्री ने बताया कि गोवा जैसे शहरों के लिए विमान सेवा की शुरुआत करना निश्चित रूप से यात्रियों के लिए सुखद है. रांची से गोवा के लिए यात्रियों को दो बार फ्लाइट चेंज करना पड़ता था लेकिन अब सीधी विमान सेवा निश्चित रूप से उनको राहत पहुंचाएगी.
एयरपोर्ट प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 मार्च से गोवा के लिए विमान सेवा शुरू हो रही है. इसी तरह 23 मई से जयपुर के लिए विमान सेवा की शुरुआत की जाएगी. इसके अलावा 1 जून से देवघर के लिए विमान सेवा की शुरुआत की जाएगी.
राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से वर्तमान में 30 से 32 विमानों का परिचालन होता है. लेकिन सात नए शहरों के लिए विमानों का परिचालन शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या में खासा बढ़ोतरी होगी. इसको देखते हुए सुरक्षा एवं अन्य इंतजाम भी कराए जा रहे हैं ताकि आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर बेहतर सुविधा मुहैया हो सके.