रांची:झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर एक नई पहल शुरू की है और इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से तैयारियां भी की जा रहीं हैं. इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से चार फेस्ट का आयोजन किया जाएगा. इसमें यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज के छात्र-छात्राओं को प्लेटफार्म मिलेगा.
इसे भी पढे़ं: देवघरः आज एम्स का ओपीडी का बिल्डिंग होगा हैंड ओवर, मार्च में शुरू होगा इलाज
विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने अगले सत्र से 4 फेस्ट का आयोजन करने का निर्णय लिया है. विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि विद्यार्थी हर क्षेत्र में निपुण हों, इसे लेकर अब झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी काम करेगी. विश्वविद्यालय की ओर से स्पोर्ट्स फेस्ट, कल्चरल फेस्ट, टेक्नो फेस्ट और एंटरप्रेन्योरशिप फेस्ट का आयोजन करने का फैसला लिया गया है. विश्वविद्यालय के अंतर्गत झारखंड में 72 कॉलेज हैं. इन सभी कॉलेजों को फेस्ट के माध्यम से जोड़ा जाएगा और एक प्लेटफार्म मुहैया कराया जाएगा.