झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: फेस्ट में दिखेगी छात्र-छात्राओं की प्रतिभा, जेयूटी के सभी कॉलेज स्टूडेंट्स को मिलेगा प्लेटफार्म - Jharkhand Technical University

झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए एक नई पहल शुरू की है. विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से यूनिवर्सिटी ने अगले सत्र से 4 फेस्ट का आयोजन करने का निर्णय लिया है.

Four Fest will be organized in Jharkhand Technical University in ranchi
जेयूटी

By

Published : Feb 28, 2021, 4:01 PM IST

रांची:झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर एक नई पहल शुरू की है और इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से तैयारियां भी की जा रहीं हैं. इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से चार फेस्ट का आयोजन किया जाएगा. इसमें यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज के छात्र-छात्राओं को प्लेटफार्म मिलेगा.

देखें पूरी खबर



इसे भी पढे़ं: देवघरः आज एम्स का ओपीडी का बिल्डिंग होगा हैंड ओवर, मार्च में शुरू होगा इलाज

विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने अगले सत्र से 4 फेस्ट का आयोजन करने का निर्णय लिया है. विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि विद्यार्थी हर क्षेत्र में निपुण हों, इसे लेकर अब झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी काम करेगी. विश्वविद्यालय की ओर से स्पोर्ट्स फेस्ट, कल्चरल फेस्ट, टेक्नो फेस्ट और एंटरप्रेन्योरशिप फेस्ट का आयोजन करने का फैसला लिया गया है. विश्वविद्यालय के अंतर्गत झारखंड में 72 कॉलेज हैं. इन सभी कॉलेजों को फेस्ट के माध्यम से जोड़ा जाएगा और एक प्लेटफार्म मुहैया कराया जाएगा.



जेयूटी के इतिहास में ऐसा पहली बार
ऐसा पहली बार होगा जब सभी कॉलेज एक कार्यक्रम के लिए एक साथ एक मंच पर नजर आएंगे. विभिन्न फेस्ट के आयोजन के लिए अलग-अलग कॉलेज को वेन्यू या आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. बारी-बारी सभी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं: अब सीएनजी से चलेगी नाव, गेल (इंडिया) लिमिटेड ने मेकॉन को सौंपा काम, परीक्षण का काम शुरू


व्यक्तित्व का विकास जरूरी
किसी भी संस्थान में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास जरूरी है. इसलिए विश्वविद्यालय ने एक्स्ट्रा एक्टिविटी बढ़ाने का फैसला लिया है. पढ़ाई के साथ-साथ अन्य एक्टिविटी में विद्यार्थी की दक्षता बढ़ाना विश्वविद्यालय का मकसद है. विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह के फेस्ट का आयोजन महत्वपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details