झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नेशनल वूमन फुटबॉल चैंपियनशिप में दिखेगा झारखंड टीम का जलवा, 20 महिला खिलाड़ियों की टीम जाएगी केरल - केरल

केरल में आयोजित होने वाली नेशनल वूमन फुटबॉल चैंपियनशिप (National Womens Football Championship)में इस बार झारखंड टीम भी भाग लेगी. इसके लिए 20 सदस्यीय टीम का बुधवार को चयन किया गया.

Jharkhand team will go to Kerala to participate in National Womens Football Championship
नेशनल वूमन फुटबॉल चैंपियनशिप में दिखेगा झारखंड टीम का जलवा

By

Published : Nov 24, 2021, 10:49 PM IST

रांचीःकेरल में आयोजित होने वाली नेशनल वूमन फुटबॉल चैंपियनशिप में इस बार झारखंड टीम का जलवा दिखेगा. झारखंड सरकार ने राष्ट्रीय फेडरेशन की ओर से आयोजित की जा रही चैंपियनशिप में अपनी टीम भेजने का फैसला लिया है. 20 खिलाड़ियों का चयन कर गुरुवार को खेल विभाग की ओर से सभी खिलाड़ियों को फ्लाइट से केरल भेजा जाएगा. यह टीम यहां होने वाली नेशनल वूमेन फुटबॉल चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगी.

नेशनल वूमन फुटबॉल चैंपियनशिप में दिखेगा झारखंड टीम का जलवा

ये भी पढ़ें-Video: देखिए, फुटबॉल के जादूगर संदीप के अनोखे करतब


पिछले दिनों राष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन की ओर से झारखण्ड टीम को संतोष ट्रॉफी और नेशनल वुमन फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने से वंचित करने संबंधित आदेश जारी किया गया था, जिसके बाद राज्य सरकार ने हस्तक्षेप किया. बाद में राष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन के तकनीकी पदाधिकारियों द्वारा रांची के खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में खेल निर्देशक की उपस्थिति में ट्रायल का आयोजन किया.

तकनीकी टीम ने लिया ट्रायल

राष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन की ओर से तकनीकी सदस्यों को झारखंड भेज कर नेशनल वूमन चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल कराया. बुधवार को हुए ट्रायल में कुल 35 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details