झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हरियाणा में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन, झारखंड की 16 सदस्य टीम रवाना - बॉक्सिंग चैंपियनशिप

हरियाणा के सोनीपत में 18 से 23 जुलाई तक 4th नेशनल पुरुष और महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप (National Boxing Championship) का आयोजन होगा. इस चैंपियनशिप में देश भर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. झारखंड की 16 सदस्य टीम भी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने शुक्रवार को रांची से हरियाणा के लिए रवाना हुई.

ETV Bharat
बॉक्सिंग टीम रवाना

By

Published : Jul 16, 2021, 7:38 PM IST

रांची: हरियाणा में आयोजित होने वाले 4th नेशनल पुरुष और महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप (National Boxing Championship) के लिए झारखंड की टीम शुक्रवार को रवाना हो गई. टीम में 11 पुरुष और 5 महिला मुक्केबाज शामिल हैं. सभी से लोगों को काफी उम्मीदें भी हैं.

इसे भी पढ़ें: ICC T-20 World Cup 2021 के ग्रुप्स का एलान, भारत से भिड़ेगा पाकिस्तान


हरियाणा के सोनीपत में 18 से 23 जुलाई तक 4th नेशनल पुरुष और महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इस चैंपियनशिप में देश भर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. झारखंड की 16 सदस्य टीम भी इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही है. शुक्रवार को झारखंड के मुक्केबाजों का दल हरियाणा के लिए रवाना हो गया.




ट्रायल के आधार पर सेलेक्शन


झारखंड की टीम ट्रायल के आधार पर तैयार की गई है. इस टीम में 11 पुरुष और 5 महिला वर्ग के बॉक्सर शामिल हैं. टीम का कोच अमरेंद्र कुमार है. खेल प्रेमियों के साथ-साथ झारखंड मुक्केबाज संघ की ओर से इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई है.

इसे भी पढ़ें: 34th National Games Scam: आरोपी आरके आनंद की जमानत याचिका पर सुनवाई, ACB को 31 जुलाई तक जवाब दाखिल करने का आदेश


पुरुष वर्ग में ये हैं शामिल
राहुल कुमार 48 केजी, विकास सहिश 51 केजी, अविनाश राज 54 केजी, वेद प्रकाश तिवारी 57 केजी, आकाश कुमार सिंह 60 केजी, मोहम्मद कैफ अली 63.5 केजी, अमन कुमार 67 केजी, सचिन कुमार 71 केजी, आकाश दास 65 केजी, अविनाश राठौर 80 केजी और अमित कुमार 86 केजी.



महिला वर्ग में ये शामिल
तेजस कामती 48 केजी, रश्मि कुमारी 50 केजी, आयशा कुमारी 52 केजी, संतोषी कुमारी 54 केजी, नेहा गुप्ता 60 केजी.

इसे भी पढ़ें: पुलिसवाला 'गुंडा'! बुजुर्ग गार्ड को पीटा-धमकाया, घटना CCTV में हुई कैद

रांची में हुआ था जूनियर चैंपियनशिप का आयोजन
झारखंड में इससे पहले जूनियर चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. उस दौरान भी विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी रांची पहुंचे थे. पहली बार रांची में यह आयोजन किया गया था. राजधानी रांची के डीएसपीएमयू के बॉक्सिंग रिंग में सभी टूर्नामेंट आयोजित किए गए थे. मौके पर राज्यपाल खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पंहुचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details