झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नेशनल थ्रो बॉल प्रतियोगिता: हरियाणा टीम ने जीती ट्रॉफी, झारखंड को तीसरा स्थान - नेशनल थ्रो बॉल प्रतियोगिता में झारखंड को कांस्य

43वीं सीनियर नेशनल थ्रोबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की टीम तीसरे स्थान पर रही और कांस्य पदक अपने नाम किया. हरियाणा की टीम विजेता और मेजबान छत्तीसगढ़ की टीम उपविजेता रही. झारखंड सीनियर महिला टीम के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक मिलने पर झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता ने बधाई दी है.

National Throw Ball Competition
नेशनल थ्रो बॉल प्रतियोगिता

By

Published : Mar 22, 2021, 5:45 PM IST

रांची:43वीं सीनियर नेशनल थ्रोबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की महिला थ्रोबॉल टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. हरियाणा की टीम विजेता और मेजबान छत्तीसगढ़ की टीम उपविजेता रही. 19 से 21 मार्च तक छत्तीसगढ़ के भिलाई में खेल का आयोजन किया गया था.

यह भी पढ़ें:नक्सलियों के गढ़ में केसर के नाम पर क्या उपजा रहे किसान, कृषि विभाग करेगा जांच

शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन कर रही थी झारखंड की टीम

झारखंड की महिला टीम लीग चरण के मैच में ही प्रतियोगिता के अंदर बहुत मजबूत टीम मानी जा रही थी. कर्नाटक से पहले सेट में 22-25 से हारने के बाद दूसरा एवं तीसरा सेट क्रमशः 25-20, 25-08 से जीत कर बड़ा उलटफेर कर दिया. लीग चरण के अन्य मैचों में झारखंड टीम ने महाराष्ट्र को हराकर पूरे अंक प्राप्त किये.

वहीं, छतीसगढ़ के हाथों पराजित होकर झारखंड की महिला थ्रोबॉल टीम अपने पूल की उपविजेता रही. क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया. क्वार्टर फाइनल मैच में भी उम्मीद के अनुकूल प्रदर्शन करते हुए झारखंड की लड़कियों ने पांडचेरी से पिछड़ने के बाद भी क्रमशः 25-21, 15-25, 11-25 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया.

सेमीफाइनल में हरियाणा से मिली हार

सेमीफाइनल में झारखंड की टीम को कई वर्षों से चैंपियन रही हरियाणा की टीम से 14-25, 25-11 से हारकर तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. झारखंड की ओर से कप्तान जेबा परवीन सहित शायरा कायनात, अन्नू यादव, अरुणा यादव, तमन्ना परवीन, सरस्वती उरांव, अर्शी कायनात और मंदा कुमारी ने अपने अच्छे प्रदर्शन से टीम को कांस्य पदक दिलाया. झारखंड सीनियर महिला टीम के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक मिलने पर झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता ने खिलाड़ियों को बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details