झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए झारखंड टीम घोषित, 162 सदस्यीय टीम बनेगी प्रतियोगिता का हिस्सा - Ranchi News

हरियाणा में 3 जून से 13 जून तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन हो रहा है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए झारखंड के 132 खिलाड़ियों, 30 प्रशिक्षक और मैनेजर समेत कुल 132 सदस्यीय टीम तैयार की गई है, जो हरियाणा के लिए अलग अलग तारीख को रवाना हो रहे हैं.

Khelo India Youth Games
Khelo India Youth Games

By

Published : May 31, 2022, 11:53 AM IST

रांची: केंद्र सरकार के युवा कार्य और खेल मंत्रालय (Ministry of Youth Affairs and Sports) की ओर से हरियाणा के पंचकुला में 3 जून से 13 जून तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन हो रहा है, जहां 14 अलग-अलग खेल खेले जाएंगे. इस आयोजन में झारखंड के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे. इसके लिए झारखंड सरकार के खेलकूद और युवा कार्य निदेशालय ने रांची में 20 मई से 28 मई तक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था. जिसके बाद 132 खिलाड़ियों समेत 30 प्रशिक्षकों, प्रबंधकों, कुल मिलाकर 162 सदस्यीय झारखंड टीम की घोषणा हुई हैं. यह टीम हरियाणा, पंचकुला में भाग लेने के लिए अलग अलग तारीख में रांची से रवाना हो रहे हैं. झारखंड से किस खेल के लिए कितने खिलाड़ी, प्रशिक्षक और प्रबंधकों को चुना गया है, देखें पूरी लिस्ट-

इसे भी पढ़ें:अंडर 15 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिताः पहले दिन के 'पहलवान' दिल्ली को हरियाणा ने किया चित, धाकड़ प्रदर्शन से महाराष्ट्र चैंपियन

खेलखिलाड़ीप्रशिक्षकप्रबंधक
तीरंदाजी लक्ष्मी हेंब्रम, मोहित कुमार, समाला नागेश्वरी, अल्पी टुडू बी. एस राव अनिल कुमार
एथलेटिक्स आंसू कुमार सिंह, सुप्रीति कच्छप, विशाल बहादुर, विशाल कुमार, प्रेमलता केरकेट्टा, सदानंद, संजना लकड़ा, आशा किरण बारला, मो० सादाब योगेश प्रसाद यादव राजू साहू
बॉक्सिंग आकाश दास, तेजस कामती, राहुल कुमार कार्तिक महतो ---
बालिका फुटबॉल पायल कुमारी, अंजनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, प्रिया कुमारी, पूनम लकड़ा, अनिता कुमारी, शिवानी टोपनो, नीलम तिर्की, अनिता डुंगडुंग, प्रतिभा भोक्ता, रोशनी तिग्गा, बबिता कुमारी, उर्वसी कुमारी, निशिमा कुमारी, अल्पना कंडूलना, विक्षित बाड़ा, रिया वर्मा , अमीषा बिहा बिना केरकेट्टा गोपाल तिर्की
गटका साक्षी नील, प्राची मिश्रा, श्रृष्टि आनंद, आंसू राज, अमित कुमार, प्रिंस कुमार, सुहानी कुमारी, अफिया खातून, सानिया सुमन, लवप्रीत सिंह बरार, गगनदीप सिंह, नितीर जय मसीह टूटी, मो तंजीम इस्लाम अंसारी, यस वर्धन पांडे, अवनी कुमारी, खुशी राय रानी पांडेय, प्रिंस मिश्रा अविनाश कुमार
बालिका हॉकी दिप्ती कुल्लू, रजनी केरकेट्टा, प्रमोदनी लकड़ा, नीरज कुल्लू, रोपनी कुमारी, एलिन डुंगडुंग, रश्मि होरो, निक्की कुल्लू,बिनिमा धान, निराली कुजूर, एडलिन बागे, फुलमनी भेंगरा, पूनम मुंडू, संजना होरो, सपना भेंगरा, निशा मिंज नरेंद्र सिंह सैनी तारिणी कुमारी
बालक हॉकी प्रेम केरकेट्टा, सेत टोपनो, बिनीत टोपनो, निर्मेश तिर्की, दुगा मुंडा, दीपक सोरेंग, नवीन केरकेट्टा, भीमसेन किस्कू, अभिषेक मुंडा, मनोहर मुंडू, संदीप टोप्पो, विल्सन डोडराय, सेम मुंडा, असेर कच्छप, मगडाली तिरु, बालो होरो, देवनीश सोय,, विल्सन लकड़ा, अनवर लकड़ा मनोहर टोपनो संभु कुमार
जूडो मनीष कुमार पप्पू सिंह ---
बालिका कबड्डी अंजनी कुमारी, आरती कुमारी, शिल्पा कुमारी, प्रिया राज, कोमल उरांव, सालोनी कुमारी, एतु मंडल,प्रिया कुमारी, रानी तिग्गा, स्नेहा थापा, ममता कुमारी, बबिता कुमारी प्राक्षित मिंज आलोक कुमार
मलखंब निखिल कुमार, विकास कुमार, रॉकी कुमार, विशेष कुमार, जीतेश कुमार, राकेश नायक, ममता उरांव, दिव्या कुमारी, रश्मि कुमारी, खुशी कुमारी, अनुशीखा कुमारी, शिंपी कुमारी सरिता कुमारी, संजय कुमार कुश कुमार साहू
सूटिंग बरूण दुबे, काजल कुमारी रंजन कुमार ---
तैराकी राणा प्रताप अशोक कुमार सिंह ---
थांग टा समृधी कुमारी, सौरभ भारती, अनीश यादव, खुशी कुमारी, जुली कुमारी,पूनम कुमारी रंजीत केशरी ममता पाण्डे
कुश्ती निभा कुमारी, रिया कुमारी, नेहा उरांव, अभिषेक मुंडा, अमित कुमार गोप, चंचला कुमारी, रिंपा कुमारी, अंजित कुमार मुंडा, जुगल साह, अंशु लकड़ा मधु तिर्की, राजीव रंजन रजनीश कुमार
योगासन नैसा सरकार, श्रेया भट्टाचार्य प्रज्ञाणा पोरोनिता
चक्रवर्ती
बिपिन पांडे



झारखंड की प्रबल दावेदारी:व्यक्तिगत स्पर्धा कुश्ती में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चंचला कुमारी, राष्ट्रीय रिकार्ड धारी एथलीट आशा किरण बारला, सुप्रिति कच्छप समेत अन्य सभी खिलाड़ियों के साथ साथ, बालिका, बालक हॉकी, तीरंदाजी, सूटिंग, कबड्डी समेत सभी 14 खेलो में झारखंड की दावेदारी (Jharkhand Team in Khelo India Youth Games) प्रबल रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details