झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः राजस्व कर्मचारी की मौत के बाद कर्मचारी संघ में आक्रोश, DC कार्यालय का किया घेराव

रांची के रातू थाना इलाके में राजस्व कर्मचारी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी, जिनकी दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई. राजस्व कर्मचारी की मौत के बाद झारखंड राज्य राजस्व कर्मचारी संघ में काफी आक्रोश है और आरोपियों की गिरफ्तारी मांग को लेकर डीसी कार्यालय का घेराव किया.

jharkhand-state-revenue-employees-union-protest-at-dc-office-in-ranchi
राज्य राजस्व कर्मचारी संघ में आक्रोश

By

Published : Feb 22, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 3:34 PM IST

रांचीः राजधानी के रातू थाना इलाके में 12 फरवरी को राजस्व कर्मचारी सत्य प्रकाश श्रीवास्तव को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें मेडिका में भर्ती कराया गया था. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घायल राजस्व कर्मचारी को दिल्ली के एम्स रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मामले को लेकर राजस्व कर्मचारी संघ के सभी सदस्यों में आक्रोश है. इसको लेकर उन्होंने काला बिल्ला लगाकर अंचल कार्यालय और डीसी कार्यालय का घेराव किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-रांचीः गोलीबारी में घायल राजस्व कर्मचारी की दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मौत


पुलिस पर लगाया आरोप
राजस्व कर्मचारी की मौत की खबर मिलते ही राजस्व कर्मचारी संघ के सभी सदस्यों ने रांची के अंचल कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रकट किया है और काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया. इसके बाद कर्मचारियों ने डीसी कार्यालय का घेराव कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं राजस्व कर्मचारियों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं और पुलिस इस हत्याकांड को गंभीरता से नहीं ले रही है. इसको लेकर राजस्व कर्मचारी आंदोलन को और तेज करेंगे और राजस्व के कार्य को बाधित रखेंगे.

राजस्व कर्मचारियों ने सरकार पर सीधा आरोप लगाया है कि सरकार राजस्व कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है, क्योंकि घटना को 10 दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों को हिरासत में नहीं लिया गया है.

Last Updated : Feb 22, 2021, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details