रांची: बिहार से अलग होकर झारखंड बने दो दशक यानि 20 वर्ष से अधिक का समय हो गए हैं. अभी तक झारखंड में एलोपैथिक डॉक्टरों के निबंधन करने वाली संस्था झारखंड स्टेट मेडिकल काउंसिल की अपनी नियमावली तक नहीं बन पाई है. जबकि काउंसिल 2003-04 में ही अस्तित्व में आ गया था.
ये भी पढ़ें-RIMS में हंगामाः मरीज की मौत के बाद परिजन और सुरक्षाकर्मियों में मारपीट
30 अक्टूबर को स्टेट मेडिकल काउंसिल कार्यकारिणी की बैठक
करीब 17 साल बाद सरकार जागी है और उसने कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर जल्द से जल्द अपनी नियमावली का प्रस्ताव भेजने को कहा है. सरकार के इसी आदेश के आलोक में 30 अक्टूबर को रांची में झारखंड स्टेट मेडिकल काउंसिल की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक बुलाई गई है.
बैठक में इन एजेंडों पर होगी चर्चा झारखंड स्टेट मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार और सचिव डॉ बिमलेश सिंह ने 30 अक्टूबर को होने वाली बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि इस बैठक में पर्षद की नियमावली, कार्यकारिणी सदस्यों के लिए एक महिला सहित रिक्त तीन पदों के लिए चुनाव को लेकर फैसला लिया जाएगा. इसके साथ-साथ पर्षद के अति महत्वपूर्ण एथिकल कमिटी को लेकर भी चर्चा होगी और फैसले लिए जाएंगे.
ये हैं झारखंड स्टेट मेडिकल पर्षद के कार्यकारिणी की सूची
- डॉ साहिर पाल, अध्यक्ष
- डॉ बिमलेश कुमार सिंह, निबंधक सह सचिव
- डॉ प्रदीप कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष
- डॉ बासुदेव दास, निदेशक, CIP- सदस्य
- डॉ प्रवीण चंद्रा, पूर्व निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य निदेशालय, सदस्य
- डॉ विवेक कश्यप, अधीक्षक, रिम्स- सदस्य
- डॉ सुशील कुमार सिंह, प्राचार्य, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज, सदस्य
क्या है पर्षद का मुख्य काम
झारखंड स्टेट मेडिकल काउंसिल राज्य से MBBS /MD/DM/MCH जैसे डिग्री करने वाले प्रोफेशन का निबंधन करता है. वहीं इसकी एथिकल कमिटी डॉक्टरों के एथिकल मामले को भी देखती है.