रांची: राजधानी के करम टोली स्थित आईएमए हॉल में झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन के इंस्टालेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दीप जलाकर किया. कार्यक्रम में नवनियुक्त अधिकारियों को स्वास्थ्य मंत्री ने सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया.
डॉक्टर की सुरक्षा के लिए सरकार सतर्क, मेडिकल प्रोटेक्शन बिल पर होगा विचार: बन्ना गुप्ता - banna gupta
रांची में झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन के इंस्टालेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नवनियुक्त अधिकारियों को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें-झारखंड पुलिस में ईडी के नोडल अफसर बने सीआईडी एसपी, ED को भेजेंगे आर्थिक अपराध से जुड़े मामलों की रिपोर्ट
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार डॉक्टरों के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है, इसीलिए डॉक्टरों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, क्योंकि राज्य के चिकित्सकों के चेहरे पर मुस्कान आएगा, तभी मरीजों के चेहरे पर भी मुस्कान आएगा. बता दें कि बीते 2 नवंबर को ही झासा का चुनाव संपन्न हुआ था, जिसके बाद कमेटी का गठन हुआ. इसी को लेकर झासा की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.