झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डॉक्टर की सुरक्षा के लिए सरकार सतर्क, मेडिकल प्रोटेक्शन बिल पर होगा विचार: बन्ना गुप्ता - banna gupta

रांची में झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन के इंस्टालेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नवनियुक्त अधिकारियों को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया.

Jharkhand State Health Service Association installation program organized
झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन के इंस्टालेशन कार्यक्रम

By

Published : Nov 29, 2020, 8:50 PM IST

Updated : Nov 29, 2020, 10:19 PM IST

रांची: राजधानी के करम टोली स्थित आईएमए हॉल में झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन के इंस्टालेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दीप जलाकर किया. कार्यक्रम में नवनियुक्त अधिकारियों को स्वास्थ्य मंत्री ने सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया.

देखें पूरी खबर
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कार्यक्रम में आये चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री से मेडिकल प्रोटेक्शन बिल पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार सजग है. अगर चिकित्सकों की सुरक्षा पर किसी तरह का खतरा आता है तो, राज्य सरकार उसे प्रतिष्ठा का विषय बना कर हर कीमत पर सुरक्षा देने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें-झारखंड पुलिस में ईडी के नोडल अफसर बने सीआईडी एसपी, ED को भेजेंगे आर्थिक अपराध से जुड़े मामलों की रिपोर्ट

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार डॉक्टरों के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है, इसीलिए डॉक्टरों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, क्योंकि राज्य के चिकित्सकों के चेहरे पर मुस्कान आएगा, तभी मरीजों के चेहरे पर भी मुस्कान आएगा. बता दें कि बीते 2 नवंबर को ही झासा का चुनाव संपन्न हुआ था, जिसके बाद कमेटी का गठन हुआ. इसी को लेकर झासा की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

Last Updated : Nov 29, 2020, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details