रांचीः वैश्विक महामारी कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा झारखंड में 50 हो गया है. बावजूद इसके अभी तक राज्य सरकार निजी अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करने से बच रही है. फिलहाल राज्य में राजधानी स्थित रिम्स के अलावा जमशेदपुर के एमजीएम और धनबाद के पीएमसीएच में कोविड-19 से लड़ने के लिए व्यवस्था की गई है.
सरकारी सूत्रों की मानें तो न तो राज्य सरकार ने अभी तक किसी निजी चिकित्सा संस्थान को अप्रोच किया है और न ही किसी निजी चिकित्सा संस्थानों में से किसी ने कोई पहल की है.
रिम्स पर है सबसे ज्यादा लोड
हालांकि पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी के बड़े चिकित्सा संस्थानों के डॉक्टरों के साथ परामर्श किया, लेकिन उसमें भी यह बात सामने आई कि रिम्स के अलावा कहीं भी कोरोना की जांच नहीं हो पा रही है.
साथ ही कोविड-19 की जांच राजधानी के रिम्स में ही हो रही है. वैसे तो आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में सरकार अपने इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग कर रही है, लेकिन अभी तक निजी क्षेत्र के अस्पताल खुलकर सामने नहीं आए हैं.
सूत्रों की मानें तो राजधानी के चार प्रमुख अस्पतालों में तैयारी की गई है जो आपदा की घड़ी में सहायक हो सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार फिलहाल अपने इंफ्रास्ट्रक्चर उपयोग करने के मूड में है.