अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री रांची: झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में कोर कमिटी की बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय और दिनेशानंद गोस्वामी भी शामिल हुए. भाजपा प्रदेश कोर कमिटी की अहम बैठक में क्षेत्रीय प्रभारी नागेंद्र और राज्यसभा सांसद समीर उरांव भी शामिल हुए. किसी अन्य व्यस्तता की वजह से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बैठक में शामिल नहीं हुए.
ये भी पढ़ें: Amit Shah Bihar Visit: 2 दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे अमित शाह, बैठक के लिए पहुंचे मौर्या होटल
11 अप्रैल को हेमंत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन:झारखंड भारतीय जनता पार्टी कोर कमिटी की बैठक में हेमंत सोरेन की सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ 11 अप्रैल को प्रस्तावित प्रोजेक्ट भवन घेराव को सफल बनाने की रणनीति बनीं. यहां प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के 32 हजार से अधिक गांव से 'रांची चलो' के नारे के साथ प्रोजेक्ट भवन का घेराव किया जाएगा. बीजेपी कार्यालय में आयोजित कोर कमेटी की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई और जो निर्णय लिए उसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 06 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस है. उस दिन पीएम नरेंद्र मोदी, कार्यकर्ता को संबोधित करेंगे. उस दिन राज्यभर में सभी भाजपा कार्यकर्ता और नेता अपने अपने घर में पार्टी का झंडा लगाएंगे.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के हालात ठीक नहीं हैं, आज राज्य में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है. उन्होंने कहा कि यहां के नौजवान के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगाने वाली सरकार है. प्रत्येक साल 5 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा कर सत्ता में आई सरकार ने 03 साल में सिर्फ 567 लोगों को ही नौकरी दी है. यहां के नौजवान के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. राज्य के नौजवानों के नियोजन की भावना के साथ राज्य सरकार खिलवाड़ कर रही है.
राज्य में विधि व्यवस्था खराब:दीपक प्रकाश ने कहा कि वित्तीय अराजकता का दृश्य मार्च लूट के तौर पर दिखा और सबसे बड़े वित्तीय अराजकता वाला राज्य बन गया है. राज्य सरकार की कई योजनाएं आज विफल साबित हुईं हैं. ऐसे में राज्य की जनता की भावना के अनुरूप पार्टी राज्य के 32 हजार गांव से लोग राजधानी में इकट्ठा होंगे और पूरी ताकत के साथ एक विशाल प्रदर्शन करते हुए सचिवालय का घेराव करेंगे. इसके साथ ही वे राज्य सरकार को घुटने टेकने के लिए विवश कर देंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने छात्रों के नियोजन नीति के मामले में संथाल बंद को सफल बताते हुए कहा कि आज तक ऐसा बंद नहीं हुआ था, इस बंद के लिए संथाल परगना की जनता को उन्होंने बधाई दी. दीपक प्रकाश ने कहा कि जेएमएम को संथाल परगना की जनता ने सच से सामना कराया है. वहीं, युवाओं के नियोजन देने के मुद्दे पर हेमन्त सरकार पर पूरी तरह फेल रहने का आरोप केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लगाया. उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्षों में जिस तरह की बातें कहकर माहौल बनाया गया और उलझाया गया, उससे रोजगार के द्वार बंद होता गया. रोजगार एक बड़ा मुद्दा है और राज्य की सरकार की जिम्मेदारी है कि वह स्थाई समाधान खोजकर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए.