रांची:झारखंड खेल निदेशालय(Jharkhand Sports Directorate) की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ओलंपिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. 25 जून को इसकी शुरुआत होने जा रही है.
झारखंड खेल निदेशालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक निदेशालय की तरफ से फेसबुक और ट्विटर पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में ओलंपिक से जुड़े तमाम प्रश्न होंगे. हर दिन सुबह दस बजे एक प्रश्न प्रतिभागियों को दिया जाएगा जिसे शाम चार बजे तक सॉल्व कर सबमिट करना है. अभ्यर्थियों के लिए व्हाट्सएप पर जवाब भेजने की सुविधा दी गई है. लॉटरी के जरिए विजेता की घोषणा की जाएगी. इस प्रतियोगिता की खास बात यह है कि इसमें किसी भी उम्र के लोग हिस्सा ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें:धनबाद से साहिबगंज के बीच इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की तैयारी, माइंस एरिया में बनेगा डेडिकेटेड रोड