रांची:झारखंड खेल प्राधिकरण ने खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी पहल की है, खेल प्रशिक्षण केंद्रों में अब इच्छुक खिलाड़ी प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं. पहले यह व्यवस्था मैनुअल था, जिससे खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था.
प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन हुआ आवेदन खिलाड़ियों को खेल प्राधिकरण कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे. लेकिन अब यह व्यवस्था ऑनलाइन हो जाने के बाद लोगों को काफी सहूलियत हो रही है. खेल प्राधिकरण अब पूरी तरह डिजिटल हो गया है.
दरअसल, राज्य सरकार खेल विभाग का इकाई झारखंड खेल प्राधिकरण राज्य में खेलों को बढ़ावा देने और लोकप्रियता बढ़ाने के आलावा आम लोगों के बीच खेलों को ले जाने के लिए कल्चर बनाने के उद्देश्य से दर्जनभर खेलों के लिए प्रशिक्षण केंद्र चला रही है. इन प्रशिक्षण केंद्रों में खिलाड़ियों के अलावा आम लोग, खिलाड़ी जो किसी प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण नहीं ले पाते हैं उनके लिए पे एंड प्ले की व्यवस्था की गई है. जहां कम शुल्क में आम लोग भी प्रशिक्षण केंद्रों पर एडमिशन ले सकते हैं.
वूशु, कराटे, वॉलीबॉल, स्विमिंग, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों का प्रशिक्षण लेने के लिए अब ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था कर दी गई है. खिलाड़ी अब घर बैठे ही ऑनलाइन खेल प्राधिकरण को आवेदन दे सकते हैं. इसमें लोगों को फायदा भी पहुंच रहा है और खेल प्राधिकरण में लोग ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण केंद्रों पर अभ्यास और प्रशिक्षण लेने के लिए आवेदन भी कर रहे हैं.
विभागीय अवर सचिव वेद मोहन ने कहा कि यह व्यवस्था लागू हो जाने से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, जो आम लोगों के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. अब खेल प्राधिकरण पूरी तरह डिजिटल हो गया है और लगातार इसमें सुधार भी किया जा रहा है.