रांची: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में झारखंड के वीर सपूत शांति भूषण तिर्की शहीद हो गए. शांति भूषण तिर्की की शहादत पर राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास समेत कई नेताओं ने दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी है.
ये भी पढ़ें-नक्सलियों के साथ लोहा लेते झारखंड का लाल हुआ शहीद, घर में मातम का माहौल
राज्यपाल रमेश बैस ने ट्वीट कर लिखा है कि 'छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट व झारखंड के वीर सपूत एसबी तिर्की के शहीद होने की दुःखद सूचना मिली. मातृभूमि की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीद को कोटिशः नमन एवं ईश्वर उनके परिजनों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें.'
राज्यपाल रमेश बैस का ट्वीट सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि 'छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई मुठभेड़ में झारखण्ड के लाल, सीआरपीएफ 168 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की जी के शहीद होने की दुःखद खबर मिली है. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे.'
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ट्वीट पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर लिखा है कि 'छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली घटना में सिमडेगा के बोलबा प्रखंड के सीआरपीएफ 168 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट शशि भूषण तिर्की के शहीद होने की दुःखद सूचना मिली. झारखंड के इस लाल के बलिदान को प्रणाम. ईश्वर शशि जी की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति'
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का ट्वीट पूर्व सीएम रघुवर दास ने ट्वीट कर लिखा है कि 'छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों से लोहा लेते हुए झारखंड के सपूत असिस्टेंट कमांडेंट शांति भूषण तिर्की के शहीद होने की सूचना मिली. उनकी जांबाजी को नमन. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.'
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का ट्वीट शांति भूषण के शहीद होने की सूचना पर उनके परिवार में मातम का माहौल है. शहीद शांति भूषण का अंतिम संस्कार रांची में ही होगा. सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस की तरफ से इसकी तैयारियां की जा रही हैं. शांति भूषण मूलतः झारखंड के सिमडेगा जिले के बोलबा प्रखंड के कसीरा गांव के रहने वाले थे. लेकिन उनका पूरा परिवार रांची के डिबडीह इलाके में कई वर्षों से रह रहा था. शहीद शांति भूषण तिर्की के पिता बीएसएफ से रिटायर होकर रांची स्थित आवास में ही रह रहे थे. छत्तीसगढ़ में पोस्टिंग होने के बाद शहीद की पत्नी पुष्पा तिर्की, 10 वर्षीय बेटा अनिकेत और ढाई साल की बेटी अनीशा अपने दादा के साथ ही रांची के घर में रह रहे थे.