रांची:केंद्रीय विद्यालय माध्यमिक समिति (सीबीएसई) इस महीने देश के विभिन्न शहरों के प्रतिष्ठित 35 विद्यालयों में क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है. इस प्रतियोगिता में CBSE स्कूल रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा, पाकुड़, पलामू, चतरा, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम जिले के 33 विद्यालय (Jharkhand schools in CBSE science exhibition) के छात्र विभिन्न विषयों पर आधारित 52 मॉडल के साथ 105 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें:CBSE sample question papers : बोर्ड में अब पूछे जाएंगे 25 फीसदी ऑब्जेक्टिव प्रश्न, ऐसे मिलेगा फायदा...
दो दिवसीय क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी: सीबीएसई नई दिल्ली के तत्वावधान में झारखंड, हरियाणा और कोयंबटूर में दो दिवसीय क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है. विज्ञान प्रदर्शनी के पहले दिन CBSE (Central Board of Secondary Education), पटना प्रक्षेत्र के अंतर्गत जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया. देश के विकास में तकनीकी और कौशल विकास महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करती है. प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के इन विचारों को साकार करने और छात्रों में नवीन विचारों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्रीय विद्यालय माध्यमिक समिति (सीबीएसई) इस महीने देश के विभिन्न शहरों के प्रतिष्ठित 35 विद्यालयों में क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है.
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों की दिखी प्रतिभा:दो दिवसीय इस विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर और सीनियर दो कैटेगरीज रखी गई है. जूनियर में कक्षा छठी से आठवीं और सीनियर कैटेगरी में नवीं से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थी शामिल हैं. सीबीएसई स्कूलों के छात्र एक ही छत के नीचे विभिन्न विषयों के सात कैटेगरी के अंतर्गत सूचना संचार प्रौद्योगिकी में उन्नति में लाइफ वायरलेस कम्युनिकेशन, पर्यावरण के अनुकूल सामग्री में इलाइट सिक्योरिटी सेक्टर, बायो सेंसर, फ्यूचर ऑफ एग्रीकल्चर, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, वेस्ट एंड रोड मेटेरियल, वेव इलेक्ट्रिसिटी, एप्प के द्वारा बॉडी कंट्रोल और घर में रोशनी, हवा से जल निर्माण, वेस्ट कंट्रोलर, शोल-लाइट, इलेक्ट्रिकल वेस्ट डिस्पोजल, वर्तमान नवाचार के साथ ऐतिहासिक विकास में फिजियो इलेक्ट्रिक सिटी, इन्नोवेटिव ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम फ़ॉर फ्यूचर यूज, और हमारे आसपास गणितीय संकल्पनाओं पर आधारित कई आकर्षक मॉडल प्रदर्शित कर रहे हैं. जिनसे दर्शकों और छात्रों में काफी उत्सुकता और उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.