रांची: राज्य स्थापना दिवस समारोह 2016 की सुबह प्रभात फेरी में शामिल होने वाले बच्चों को प्रिंटेड टी-शर्ट और टॉफी देने का फैसला लिया गया. इसके लिए कुछ कंपनियों को टेंडर भी दिया गया. टी-शर्ट, टॉफी की सप्लाई भी हुई और बच्चों के बीच बांटने का दावा भी किया गया. यही दावा अब जांच के दायरे में है.
ये भी पढ़ें-झारखंड घोटाला कथा: ...तो क्या एक और पूर्व मुख्यमंत्री की जेल यात्रा की लिखी जा रही है स्क्रिप्ट
बिना निविदा निकाले मनोनयन
यह घोटाला वर्ष 2016 और 2017 में 15 नवंबर को हुए झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के आयोजन में स्कूली बच्चों के बीच टॉफी, टी-शर्ट बांटने और गीत-संगीत की महफिल सजाने और रांची शहर की साज-सज्जा से संबंधित हैं. राज्य स्थापना दिवस समारोह, 2016 की सुबह प्रभात फेरी में शामिल होने वाले बच्चों को देने के लिये प्रिंटेड टी-शर्ट और टॉफी के पैकेट बिना निविदा निकाले मनोनयन के आधार पर खरीदे गए थे. टॉफी की खरीद सिदगोड़ा, जमशेदपुर के लल्ला इंटरप्राइजेज से और टी-शर्ट की खरीद कदमा, जमशेदपुर के प्रकाश शर्मा के माध्यम से कुडु फैब्रिक्स, लुधियाना से दिखाई गई.
ये भी पढ़ें-झारखंड घोटाला कथा: बिना कोई काम हुए खर्च हो गए 21 करोड़, सच क्या है खंगाल रही ACB
लल्ला इंटरप्राइजेज पर जुर्माना
प्रारम्भिक जांच में पता चला कि वर्ष 2016-17 में लल्ला इंटरप्राइजेज ने न तो एक भी टॉफी खरीदी और न ही बेची, परंतु एक साजिश के तहत सरकार से 35 लाख रुपये का चेक ले लिया और उस पर बिक्री कर (वैट) का करीब 4 लाख रुपए का भुगतान भी कर दिया गया. वाणिज्य कर विभाग ने टॉफी की बिक्री छुपाने के लिये लल्ला इंटरप्राइजेज पर 17 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया.
बिना रोड परमिट का पंजाब से कैसे पहुंचा?
जमशेदपुर निवासी लुधियाना के स्थानीय एजेंट प्रकाश शर्मा के माध्यम से 5 करोड़ रुपये की टी-शर्ट की खरीद लुधियाना के कुडू फैब्रिक्स से दिखाई गई है. पर झारखंड सरकार के वाणिज्य कर विभाग ने इसके लिये रोड परमिट नहीं दिया है. टी-शर्ट की इतनी बड़ी खेप लुधियाना से रांची, जमशेदपुर, धनबाद सड़क मार्ग से आई या रेल मार्ग से आई इसकी सूचना वाणिज्य कर विभाग को नहीं है. पर भुगतान पूरा हो गया है. अब झारखंड सरकार के वाणिज्य कर विभाग ने पंजाब सरकार से इस बारे में जानकारी मांगी है.