झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आरजेडी ने बेचा 20 रुपए किलो 'प्याज', कहा- महंगाई से त्रस्त है जनता - प्याज की बढ़ती महंगाई

कहते हैं प्यार और जंग में सब जायज होता है. चुनावी जंग में भी कुछ ऐसा ही माहौल बन गया है. इस बार सत्तारूढ़ बीजेपी को निशाने में लेते हुए, आरजेडी ने मंहगाई को मुद्दा बनाया है. आम जनता तक इस मुद्दे को पहुंचाने का तरीका भी बेहद अलग है. इस बार यह मुद्दा प्याज के जरिए आम लोगों तक पहुंचाया गया.

प्याज बेचते आरजेडी के कार्यकर्ता

By

Published : Sep 21, 2019, 11:26 PM IST

रांचीः झारखंड आरजेडी के युवा संगठन ने राजधानी के राजभवन के गेट नंबर-3 के समीप प्याज की बढ़ती महंगाई को देखते हुए विरोध का एक नायाब तरीका अपनाया. आरजेडी ने आम लोगों के बीच 20 रुपये प्रति किलो प्याज बेचा. आरजेडी ने प्याज बेच कर यह संदेश दिया कि महंगाई चरम पर है, जिस वजह से इस सरकार को बदलना होगा. जैसे ही आरजेडी ने 20 रुपए केजी प्याज बेचनी शुरू की, लोगों की भीड़ प्याज खरीदने को लेकर उमड़ पड़ी.

देखें पूरी खबर

राजभवन के समीप बेची 20 रुपए किलो प्याज

गौरतलब है कि झारखंड आरजेडी के युवा संगठन ने एक नायाब तरीका अपनाकर राज्य और केंद्र सरकार का विरोध किया गया है. आरजेडी के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने रांची के राजभवन के गेट नंबर- 3 के पास 20 रुपए किलो प्याज बेचा. इस दौरान प्याज खरीदने के लिए आम लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

ये भी पढ़ें-RU छात्रसंघ चुनाव में ABVP का दबदबा, 65 सीटों पर लहराया परचम

सरकार पर लगाए मंहगाई के आरोप

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ कागज पर दिखाई देना चाहती है. जनता की समस्या से उन्हें कोई मतलब नहीं है. प्याज का उपयोग रोजमर्रा में होता है. इससे महिलाओं के बजट ऊपर ज्यादा ही फर्क पड़ता है, उन्होंने कहा कि गूंगी-बहरी सरकार को महिलाओं से मतलब नहीं है. वोट कैसे मिले सरकार इसकी चिंता कर रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि प्याज की बढ़ती कीमतों की वजह से रसोई का जायका बदल गया है, लेकिन राज्य सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही. जिसे देखते हुए 20 रुपए किलो प्याज आम लोगों के बीच बेची जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details