रांचीः झारखंड आरजेडी के युवा संगठन ने राजधानी के राजभवन के गेट नंबर-3 के समीप प्याज की बढ़ती महंगाई को देखते हुए विरोध का एक नायाब तरीका अपनाया. आरजेडी ने आम लोगों के बीच 20 रुपये प्रति किलो प्याज बेचा. आरजेडी ने प्याज बेच कर यह संदेश दिया कि महंगाई चरम पर है, जिस वजह से इस सरकार को बदलना होगा. जैसे ही आरजेडी ने 20 रुपए केजी प्याज बेचनी शुरू की, लोगों की भीड़ प्याज खरीदने को लेकर उमड़ पड़ी.
राजभवन के समीप बेची 20 रुपए किलो प्याज
गौरतलब है कि झारखंड आरजेडी के युवा संगठन ने एक नायाब तरीका अपनाकर राज्य और केंद्र सरकार का विरोध किया गया है. आरजेडी के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने रांची के राजभवन के गेट नंबर- 3 के पास 20 रुपए किलो प्याज बेचा. इस दौरान प्याज खरीदने के लिए आम लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.