रांचीः पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के दामों में लगातार वृद्धि का राजद ने विरोध किया है. इसको लेकर झारखंड आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर कीमतों में कटौती करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें- महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, रामेश्वर उरांव ने कहा- आसमान नहीं स्पेस तक पहुंच गई महंगाई
देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों पर बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ मंगलवार को झारखंड राजद ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के मूल्य में वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओ ने हाथों में तख्ती ले और मोटरसाइकिल को रिक्शा में ढोकर पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.
आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सरकार के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार सत्ता के नशे में चूर है. जिसे आम जनता की पीड़ा समझ नहीं आ रही है. सरकार आए दिन डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाकर जनता को परेशान कर रही है. पार्टी नेताओं ने केंद्र सरकार से कीमतों में कटौती करने की मांग की.
राजद युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोतरी से आम जनता त्रस्त और परेशान हैं. एक तरफ लोग पहले ही लॉकडाउन के कारण भुखमरी के कगार पर हैं. दूसरी ओर बेतहाशा डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से देश की जनता टूट रही है. उन्होंने कहा कि अंहकारी सरकार को यह समझना चाहिए कि जनता गद्दी पर बैठाना और उतारना दोनों जानती है.
झारखंड प्रदेश राजद अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि आज हम केंद्र सरकार की ओर से बढ़ाए गए पेट्रोल और डीजल के दामों के खिलाफ सड़कों में उतर विरोध कर रहे हैं. एक तरफ जहां महंगाई सिर चढ़कर बोल रही है, वहीं आम आदमी के लिए पेट्रोल और डीजल में बढ़ते दाम कोढ़ में खुजली का काम कर रही है.