रांची: बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पूरे देश की निगाह एग्जिट पोल पर टिकी हुई है. तमाम नेशनल चैनलों पर एग्जिट पोल में महागठबंधन को बढ़त दिखाया जा रहा है. एग्जिट पोल में दिखाए गए आंकड़ों से झारखंड आरजेडी में भी खुशी की लहर है.
राजद नेता दिखे खुश
अमूमन सभी एग्जिट पोल में महागठबंधन को 120 सीट एनडीए को 116 सीट एलजेपी को 1 से 3 और अन्य को 6 सीट दिखाई गई है. महागठबंधन के खाते में दिखाए गए जादुई आंकड़े पर राजद के नेता खुश नजर आ रहे हैं.