झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार उपचुनाव नतीजे पर मनाया जश्न, कहा- बेईमानी से बीजेपी-जेडीयू ने एक सीट पर जमाया कब्जा - Jharkhand RJD

बिहार उपचुनाव में 5 सीटों पर हुए चुनाव में आरजेडी समेत अन्य विपक्षी दलों ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, बीजेपी-जेडीयू के खाते में सिर्फ एक सीट आई है. इस जीत से झारखंड आरजेडी में भी खुशी का माहौल है.

झारखंड आरजेडी ने मनाया जश्न

By

Published : Oct 24, 2019, 11:20 PM IST

रांची: बिहार में पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में आरजेडी को 2 सीटों पर जीत मिलने के बाद झारखंड आरजेडी में भी खुशियों का माहौल है. इस जीत की खुशी में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने रिम्स के पेइंग वार्ड में अपने समर्थकों को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.

देखें पूरी खबर

बेईमानी से एक सीट पर हासिल की बीजेपी-जेडीयू ने जीत
अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाते अभय सिंह ने कहा कि बिहार में विपक्षी दलों ने 4 सीट पर नहीं बल्कि पांचों सीट पर जीत दर्ज की है क्योंकि एक सीट जिसपर बीजेपी-जेडीयू ने जीत दर्ज की है वह सीट बेईमानी से जीती हुई सीट है. अभय कुमार सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य उपचुनाव के नतीजे सरकार के खिलाफ है. बिहार राज्य की जनता का यह जनादेश झारखंड और बिहार में होने वाले चुनाव में संजीवनी का काम करेगा. आगामी विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को इसी तरह झटका मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 24 अक्टूबर की10 बड़ी खबरें

इन्होंने जीता चुनाव
बता दें कि बिहार की 5 सीटों पर हुए उपचुनाव में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली है. राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी समेत अन्य दलों को चार सीटों पर जीत हासिल हुई है. आरजेडी के प्रत्याशियों ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है. बिहार उपचुनाव में सिर्फ नाथनगर सीट पर जेडीयू के लक्ष्मीकांत मंडल को जीत मिली है. वहीं, बेलहर विधानसभा सीट पर आरजेडी के रामदेव यादव, दरौंदा विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी कर्णजीत सिंह, किशनगंज सीट पर एआईएमआईएम कैंडिडेट कमरुल होदा, सिमरी बख्तियारपुर में आरजेडी कैंडिडेट जफर आलम ने चुनाव जीता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details