रांची: बिहार में पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में आरजेडी को 2 सीटों पर जीत मिलने के बाद झारखंड आरजेडी में भी खुशियों का माहौल है. इस जीत की खुशी में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने रिम्स के पेइंग वार्ड में अपने समर्थकों को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.
बेईमानी से एक सीट पर हासिल की बीजेपी-जेडीयू ने जीत
अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाते अभय सिंह ने कहा कि बिहार में विपक्षी दलों ने 4 सीट पर नहीं बल्कि पांचों सीट पर जीत दर्ज की है क्योंकि एक सीट जिसपर बीजेपी-जेडीयू ने जीत दर्ज की है वह सीट बेईमानी से जीती हुई सीट है. अभय कुमार सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य उपचुनाव के नतीजे सरकार के खिलाफ है. बिहार राज्य की जनता का यह जनादेश झारखंड और बिहार में होने वाले चुनाव में संजीवनी का काम करेगा. आगामी विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को इसी तरह झटका मिलने वाला है.