झारखंड राजद और झामुमो का कांग्रेस को दो टूक जवाब रांची: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में INDIA दलों के बीच बयानबाजी चर्चा में है. पहले सपा और फिर जदयू द्वारा उम्मीदवार खड़ा किये जाने, सपा और कांग्रेस नेताओं के बीच राजनीतिक बहस जारी है. इसके साथ ही INDIA गठबंधन का गठन लोकसभा चुनाव के लिए होने जैसी बातों पर सियासी बयानबाजी खूब हो रही है. इस बीच झारखंड में कांग्रेस के सहयोगी दल झामुमो ने साफ कर दिया है कि INDIA का गठन लोकसभा के साथ साथ विधानसभा के लिए भी हुआ है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा के खिलाफ झारखंड में इंडिया दलों के नेताओं ने तो मिला लिया हाथ, क्या मिल पाए कार्यकर्ताओं के दिल? जानिए
झारखंड राष्ट्रीय जनता दल और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने साफ कर दिया है कि INDIA का गठन सिर्फ लोकसभा के लिए नहीं बल्कि विधानसभा चुनाव के लिए भी हुआ है. इसे अलग अलग रूप में नहीं देखा जा सकता है. झारखंड में सहयोगी दलों द्वारा लोकसभा के साथ साथ विधानसभा चुनाव में भी INDIA गठबंधन के सभी दलों के बीच सीट शेयरिंग की स्थिति स्पष्ट करने की ओर इशारा करता है. ऐसे में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी, INDIA दल के बड़े नेता आपस में बैठ कर सबकुछ तय कर लेंगे.
2019 में झामुमो ने विधानसभा चुनाव की शर्तें करा ली थी तयः भाजपा के खिलाफ INDIA भले ही कुछ महीने पहले बना हो लेकिन 2019 में भी राज्य में लोकसभा चुनाव कांग्रेस, झामुमो और राजद ने महागठबंधन के तहत लड़ा था. उस वक्त बाबूलाल मरांडी की पार्टी इनके साथ थी. लोकसभा चुनाव के साथ ही झामुमो ने यह तय करा लिया था कि 2019 झारखंड विधानसभा चुनाव के समय ड्राइविंग सीट पर झामुमो रहेगा और मुख्यमंत्री का चेहरा महागठबंधन की ओर से हेमंत सोरेन होंगे. ऐसे में अब INDIA गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए बना है तो कांग्रेस के कुछ नेताओं के इस बयान से झारखंड के क्षेत्रीय दल के नेता इत्तेफाक नहीं रखते.
इसको लेकर वरिष्ठ पत्रकार सतेंद्र सिंह कहते हैं कि केंद्रीय स्तर पर INDIA दलों का गठबंधन भले ही केंद्र की मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए हो. लेकिन क्षेत्रीय दल चाहेगा कि लोकसभा के साथ साथ विधानसभा चुनाव को लेकर स्थिति स्पष्ट की जाए.