रांची:सैयद मुश्ताक अली T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कोलकाता में किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में झारखंड अपना पहला मैच 10 जनवरी को ईडेन गार्डन में तमिलनाडु के साथ खेलेगा. जिसके लिएझारखंड टीम की घोषणा कर दी गई है.
प्रदर्शन के आधार पर चयन
झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय सहाय ने जानकारी देते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 10 जनवरी को ईडन गार्डन में तमिलनाडु के साथ खेलेगा. इसे लेकर खिलाड़ियों का चयन किया जा चुका है. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में इसे लेकर एक कैंप का भी आयोजन किया गया था. कैंप के दौरान झारखंड टीम बनाने को लेकर खिलाड़ियों का चयन ट्रायल मैचों में प्रदर्शन के आधार पर किया गया. तीन सदस्यीय चयन समिति की ओर से झारखंड टीम का गठन किया गया है.