रांचीः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के रांची दौरे के बहाने झारखंड प्रदेश कांग्रेस संगठन को मजबूत करने में जुटी है. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने रविवार को जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर उन्हें भीड़ जुटाने का टास्क दिया है. प्रदेश कांग्रेस राहुल गांधी के रांची दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए जोर-शोर से लगी है.
प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा है कि राहुल गांधी के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है और जनसभा में अपने क्षेत्र से लोगों को लाए जाने के लिए, दिए टारगेट से ज्यादा लोगों को इस जनसभा में लाने की सहमति सभी जिला अध्यक्षों ने दी है.