रांची:असम की राजधानी गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में तीसरे दिन सोमवार को झारखंड के एथलीटों का शानदार प्रदर्शन रहा. हॉकी प्रतियोगिता में ओड़िशा को हराकर झारखंड ने शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही झारखंड 2 गोल्ड और एक कांस्य के साथ 19वें स्थान पर है.
भारत के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दर्शाने का मौका देने के लिए शुरू किया गया खेलो इंडिया यूथ गेम्स का तीसरा संस्करण 2020 में गुवाहाटी में आयोजित किया गया है. इस खेल का आयोजन 10 जनवरी से शुरू हो चुका है, जो आगामी 22 जनवरी तक खेला जाएगा.