रांचीः झारखंड के लिए अच्छी खबर है. आजादी का अमृत महोत्सव कैंपेन के दौरान देश भर में चलाए गए NCD Screening Campaign में झारखंड ने शानदार प्रदर्शन किया है. एनसीडी स्क्रीनिंग कैंपेन में अच्छा प्रदर्शन करने पर देश के राज्यों में झारखंड को तीसरा स्थान मिला है. इसके लिए दिल्ली में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के मिशन निदेशक रमेश घोलप को पुरस्कार और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें-Kashi Vishwanath Corridor: कॉरिडोर के लोकार्पण को लेकर रांची के लोगों में उत्साह, पीएम मोदी को दी बधाई
बता दें कि बीपी, डायबिटीज जैसी बीमारियां गैर संचारी यानी Noncommunicable diseases मानी जाती हैं. गैर संचारी रोग से मतलब है कि एक शख्स के संपर्क के कारण दूसरे में संक्रमण नहीं होता. समय से स्क्रीनिंग और रोग की पहचान हो जाने पर इसे गंभीर होने से रोका जा सकता है. इसी को लेकर आजादी का अमृत महोत्सव कैंपेन के तहत NCD Screening Campaign देश भर में चलाया गया था. इस कैंपेन में झारखंड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
गम्हरिया आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत टीम को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया. दिल्ली में भारत सरकार से मिला सम्मानयूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिवस 2021 पर दिल्ली के होटल अशोका में समारोह आयोजित किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री माननीय डॉ. भारती पवार ने NCD स्क्रीनिंग में झारखंड के तीसरा स्थान प्राप्त करने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के मिशन निदेशक रमेश घोलप को पुरस्कार और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. जिसे रमेश घोलप ने अपनी टीम के अन्य सदस्यों के साथ स्वीकार किया.
गम्हरिया आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत टीम को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बेहतरीन सेवा देने वाले भी सम्मानित समारोह में झारखंड राज्य के गुमला जिले के अंतर्गत गम्हरिया आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत टीम जिसमें सीएचओ अल्का खलको, एएनएम बरेन मिंज तथा सहिया सालो देवी शामिल हैं. इनको उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया.
NCD Screening Campaign में झारखंड को तीसरा स्थान आजादी के 75 साल पूरे होने पर मनाया जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर इस साल केंद्र सरकार 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रही है. इसके तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से 16 नवंबर से 12 दिसंबर 2021 तक स्वास्थ्य सम्बंधी विभिन्न गतिविधियों को लेकर देशभर के विभिन्न राज्यों के क्रियाशील हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को लक्ष्य का दिया गया था. जिसमें प्रति सेंटर 100 गैर संचारी रोगों की जांच और इलाज, प्रति सेंटर 10 वेलनेस एक्टिविटी (योग सेशन, मॉर्निंग वॉक आदि) प्रमुख गतिविधियां थीं.
NCD Screening Campaign में झारखंड को तीसरा स्थान ये भी पढ़ें-झारखंड में आयुष्मान भारत योजना का क्या है सच! जानिए निजी अस्पताल क्यों नहीं करना चाहते मरीजों का इलाज
यह कार्यक्रम भी हो रहे
आयुष्मान भारत-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सभी स्वास्थ्य दिवस पर विशेष जांच तथा योग एवं अन्य स्वास्थ्य सम्बंधी गतिविधियां कराई जा रहीं हैं.
झारखंड में इतने वेलनेस सेंटर
झारखंड में आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की संख्या 1633 है. राज्य के 1633 आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 16 नवम्बर 21 से 12 दिसम्बर 21 के दौरान कुल 233189 वयस्क व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की गई जो भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 161900 से 71289 अधिक है. इस दौरान सभी आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य सम्बंधी कुल 15684 गतिविधियां की गईं, जिसमें राज्य के कुल 4,45,853 लोगों ने भाग लिया.