रांची:मंगलवार से शुरू हुए जेएससीए स्टेडियम में झारखंड और असम रणजी टीम के बीच हुए मुकाबले में असम की टीम 162 रनों पर ढेर हो गई थी. दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक झारखंड की टीम ने 162 रनों का पिछा करते हुए आठ विकेट खोकर 397 रन बना लिए हैं.
पहले दिन के मैच में झारखंड के फिरकी गेंदबाज अनुकूल राय, स्पिनर शाहबाज नदीम और आशीष कुमार की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने असम की टीम सस्ते में सिमट गई. पहले ही दिन असम की टीम 33.1 ओवर में162 रनों पर ढेर हो गई. बता दें कि पहले दिन टॉस जीतकर असम के कप्तान शिव शंकर राय ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था.
इसे भी पढ़ें:-झारखंड रणजी टीम ने असम को 161 रनों पर किया ढेर, बुधवार को बल्लेबाजी करने उतरेगी झारखंड
इधर बुधवार को दूसरे दिन के खेल में झारखंड टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. टीम ने 8 विकेट खोकर 397 रन बटोर लिया है, जिसमें नाजिम सिद्दीकी ने 217 बॉल पर 173 रनों की शानदार पारी खेली, कुमार देवव्रत ने 44 रन बनाए, सौरभ तिवारी (कप्तान) 15 रन पर ही सिमट गए, ईशान जग्गी ने 1 रन जोड़े, पंकज कुमार ने 30 रनों को योगदान दिया, विराट सिंह ने 20 रनों की पारी खेली है, वहीं अनुकूल राय ने 24 रन बनाए. झारखंड टीम 235 रनों की बढ़त के साथ तीसरे दिन 2 विकेट को लेकर मैदान में उतरेगी.