झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस निकालेगी ट्रैक्टर रैली, बीजेपी की नीतियों का करेगी विरोध - झारखंड प्रदेश कांग्रेस ट्रैक्टर रैली निकालेगी

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कृषि कानून पारित करने के विरोध में 9 नवंबर को ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी. इस दौरान बीजेपी की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.

कृषि कानून के विरोध में सोमवार को कांग्रेस निकालेगी ट्रैक्टर रैली
Jharkhand Pradesh Congress will take out tractor rally on monday

By

Published : Nov 8, 2020, 11:02 PM IST

रांची: 9 नवंबर को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कृषि कानून पारित करने के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी. इसे लेकर झारखंड कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में रविवार को बैठक की गई. इस दौरान झारखंड के सभी कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं को आह्वान किया गया कि वो सोमवार को 11 बजे ट्रेक्टर पर सवार होकर रामपुर चौक पहुंचे और 'खेत बचाओ यात्रा' में शामिल होकर प्रधानमंत्री की नीतियों का व्यापक विरोध करें.

ये भी पढ़ें-भाकपा माओवादी मना रहे खूनी क्रांति सप्ताह, हिंसा की आशंका को देखते हुए राज्यभर में हाई अलर्ट जारी

मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने बताया कि मोदी सरकार भूमि अधिग्रहण कानून संशोधन में विफल होने के बाद अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए कृषि कानून में बड़े बदलाव किए हैं, जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदरा गांधी की ओर से शुरुआत की गई क्रांति पर आक्रमण है. पूरे झारखंड में इसका व्यापक विरोध होगा. इसी को लेकर प्रदेश कांग्रेस ट्रेक्टर रैली निकाल रही है. प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि नए कृषि कानून किसानों को बर्बाद कर देगी. कृषि कानून वापस लेने तक कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ मिलकर पूरे देश में आंदोलन करेगी. यह ट्रेक्टर रैली ऐतिहासिक होगी. इस खेत बचाओ यात्रा में मंत्री, विधायक, सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details