रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रवक्ताओं ने शनिववार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के निर्देश पर टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि टीकाकरण केंद्र पर बेहतर व्यवस्था की गई है. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को बधाई दी.इस दौरान मांग की कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को टीका लेने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लेकर ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी की जाय.
यह भी पढ़ेंःमुफ्त टीकाकरणः सीएम हेमंत ने 18+के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत की
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि रांची के महिला साइंस ब्लॉक सेंटर और रामलखन सिंह यादव कॉलेज में बनाए गए सेंटरों का जायजा लिया और युवाओं को टीका लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि जिलों में पार्टी नेताओं और जिलाध्यक्षों की ओर से युवाओं और ग्रामीणों को टीका लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था के लिए सरकार से आग्रह किया गया है. इससे केंद्र पर पहुंचने वाले लोगों को उसी दिन टीका मिल सके.
टीकाकरण केंद्रों पर हो रहा प्रोटोकॉल का पालन
आलोक कुमार दूबे ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों पर डॉक्टरों की देखरेख में टीका दिया जा रहा है और 30 मिनट तक उन्हें ऑब्जर्वेशन में भी रखा जाता है. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में यह भी देखने को मिला, जहां टीका के लिए जाते हैं और संक्रमित होकर लौटते हैं. लेकिन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर राज्य के सभी सेंटरों में सोशल डिस्टेसिंग और अन्य प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है.