झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

18 प्लस के युवाओं के टीकाकरण के लिए हो ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था:कांग्रेस - रांची में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था

झारखंड में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना टीका लगना शुरू हो गया है. शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के निर्देश पर प्रदेश प्रवक्ताओं ने टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रदेश सरकार से मांग की कि 18 प्लस के युवाओं के टीकाकरण के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाए.

jharkhand-pradesh-congress-spokespersons-inspect-vaccination-centers
18 प्लस लोगों के टीका को लेकर की जा रही ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था:कांग्रेस

By

Published : May 15, 2021, 8:24 PM IST

Updated : May 15, 2021, 8:55 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रवक्ताओं ने शनिववार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के निर्देश पर टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि टीकाकरण केंद्र पर बेहतर व्यवस्था की गई है. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को बधाई दी.इस दौरान मांग की कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को टीका लेने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लेकर ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी की जाय.

क्या कहते हैं कांग्रेस प्रवक्ता

यह भी पढ़ेंःमुफ्त टीकाकरणः सीएम हेमंत ने 18+के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत की

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि रांची के महिला साइंस ब्लॉक सेंटर और रामलखन सिंह यादव कॉलेज में बनाए गए सेंटरों का जायजा लिया और युवाओं को टीका लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि जिलों में पार्टी नेताओं और जिलाध्यक्षों की ओर से युवाओं और ग्रामीणों को टीका लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था के लिए सरकार से आग्रह किया गया है. इससे केंद्र पर पहुंचने वाले लोगों को उसी दिन टीका मिल सके.

टीकाकरण केंद्रों पर हो रहा प्रोटोकॉल का पालन

आलोक कुमार दूबे ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों पर डॉक्टरों की देखरेख में टीका दिया जा रहा है और 30 मिनट तक उन्हें ऑब्जर्वेशन में भी रखा जाता है. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में यह भी देखने को मिला, जहां टीका के लिए जाते हैं और संक्रमित होकर लौटते हैं. लेकिन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर राज्य के सभी सेंटरों में सोशल डिस्टेसिंग और अन्य प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है.

राज्य में संतोषजनक स्थिति

पार्टी के प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि राज्य में संतोषजनक स्थिति है. लोग टीका के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं और टीका लेने के लिए केंद्र पर पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की जागरुकता से जल्द ही महामारी पर जीत हासिल करेंगे.

गाइडलाइन का करें पालन

प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए टीका लें, ताकि घर, परिवार और समाज के लिए सुरक्षा कवच बनें. वहीं, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि टीका लेने पहुंचे लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग से जांच कर दें, फिर टीका दें.

टीकाकरण केंद्र की संख्या बढ़ाने की मांग

वहीं, रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए. राज्य में लगभग 490 केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष आयु वाले लोगों को टीका दिया जा रहा है, जो झारखंड की आबादी के अनुसार पर्याप्त नहीं है. उन्होंने कहा है कि झारखंड में लगभग 2 करोड़ युवाओं की आबादी हैं. इससे युवाओं को टीका देने में एक साल से भी अधिक समय लगेगा.

Last Updated : May 15, 2021, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details