झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेसः 14 लोकसभा सीट के संयोजक और प्रभारियों के साथ प्रदेश प्रभारी ने की ऑनलाइन मीटिंग

झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने पार्टी नेताओं के साथ ऑनलाइन मीटिंग की. इसमें सभी 14 लोकसभा क्षेत्र के संयोजक और प्रभारी शामिल हुए. Avinash Pandey online meeting with party leaders.

Jharkhand Pradesh Congress incharge Avinash Pandey online meeting with party leaders
झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने पार्टी नेताओं के साथ ऑनलाइन मीटिंग की

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 20, 2023, 8:35 AM IST

Updated : Oct 20, 2023, 1:26 PM IST

झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने पार्टी नेताओं के साथ ऑनलाइन मीटिंग की

रांची: झारखंड कांग्रेस ने 14 लोकसभा सीटों पर संगठन सशक्तिकरण का कार्य तेज कर दिया है. इसके लिए गुरुवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और AICC सदस्य अविनाश पांडे ने ऑनलाइन बैठक की. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस के झारखंड सोशल मीडिया प्रभारी गजेंद्र सिंह और सभी 14 लोकसभा क्षेत्र के संयोजक और प्रभारी शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें- भाजपा के पन्ना प्रमुख को काउंटर करने के लिए झारखंड कांग्रेस ने बनाया 'एक बूथ-20 यूथ' दस्ता, पार्टी की जीत करेंगे सुनिश्चित

बैठक में दिए गए ये खास निर्देशः इस मीटिंग में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय की ओर से कई दिशा निर्देश संगठन पदाधिकारियों और नेताओं को दिये गये हैं. संगठन सशक्तिकरण के जो कार्य लोकसभा वाइज हुए हैं कार्य की लिखित रिपोर्ट प्रदेश मुख्यालय को दें. सभी लोकसभा क्षेत्र में सोशल मीडिया ग्रुप बनाये और पार्टी के प्रत्येक दिन की गतिविधियां डालें. लोकसभा से लेकर विधानसभा, प्रखंड स्तर पर सोशल मीडिया ग्रुप जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर पर पार्टी कार्यकर्ता एक्टिव रहें. ग्रामीण क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं में से अच्छे वक्ता की पहचान कर उसकी प्रतिभा को निखारा जाए ताकि वह पंचायत और प्रखंड स्तर पर पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया जा सके. सभी 14 लोकसभा सीट पर संगठन को इतना मजबूत बनाएं कि गठबंधन को भी इसका लाभ मिल सके. कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा की सभी 14 सीटों पर महागठबंधन की जीत का लक्ष्य सुनिश्चित करना.

इस बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पार्टी ने सभी 14 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती का फायदा गठबंधन को भी हो इसलिए पार्टी सभी 14 लोकसभा सीट पर संगठन सशक्तिकरण कार्यक्रम चला रही है.

रघुवर दास को राज्यपाल बनाए जाने पर दी बधाईःकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने रघुवर दास को राज्यपाल बनाने पर बधाई देते हुए कहा कि बीजेपी ने मान लिया है कि राज्य में अब उनकी सरकार नहीं आने वाली है. इसलिए रघुवर दास को सक्रिय राजनीति से अलग कर राज्यपाल बना दिया. उन्होंने कहा कि बुधवार रात से ही राज्य में चर्चा है कि भाजपा में क्या हो गया कि घर वाला बड़ तक और बड़ वाला घर तक की कहावत चरितार्थ हो रही है. उन्होंने कहा कि हम लोगों के लिए राज्य में सब अच्छा है. इस ऑनलाइन बैठक में मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार, विधायक प्रदीप यादव, दीपिका पांडेय सिंह सहित लोकसभा संयोजक/प्रभारी शामिल हुए और अपनी बातों को रखा.

Last Updated : Oct 20, 2023, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details