रांचीः झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी और मंत्री हफीजुल हसन अंसारी को मिली जीत पर मधुपुर और राज्य की जनता को बधाई दी है. उन्होंने रविवार को कहा कि उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया और चुनाव प्रचार के दौरान जिस तरह से भाजपा नेताओं के बड़बोलेपन, अंहकारी और जनभावना को ठेस पहुंचाने वाले बयान आ रहे थे, ये चुनाव परिणाम उसी का जवाब है.
इसे भी पढ़ें- महागठबंधन ने लगाई जीत की हैट्रिक, दीपक प्रकाश और बाबूलाल मरांडी को दे देना चाहिए इस्तीफा: राजेश ठाकुर
उन्होंने कहा कि दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव के बाद मधुपुर उपचुनाव परिणाम राज्य सरकार के बेहतर कार्यों पर जनता की मुहर है. उन्होंने अपने आवासीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2019 के दिसंबर महीने में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनी. सरकार गठन के दो महीने बाद ही कोरोना संक्रमण का खतरा देशभर में फैलने लगा. इस दौरान सरकार ने जीवन बचाने के साथ ही जीविकोपार्जन के लिए कई कारगर कदम उठाए. जिसके फलस्वरुप बेरमो और दुमका विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी को जीत मिली. फिर 2021 में भी मधुपुर उपचुनाव में महगठबंधन को जीत मिली है.
मत प्रतिशत में कमी की समीक्षा करेंगे
मत प्रतिशत में कमी के संबंध में उन्होंने कहा कि इसकी समीक्षा होगी, जेएमएम भी समीक्षा करेगी. उपचुनाव में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने भी कड़ी मेहनत की, इसके लिए वो उनका आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने मंत्री हफीजुल हसन को बधाई देते हुए कहा कि वो अब अपने पिता दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी की तरह क्षेत्र को अपने कार्यों के माध्यम से सींचने का काम करें और जनसेवा के कार्यां में जुटे रहे, अभी साढ़े तीन साल का वक्त बचा है. इस दौरान वो अपने क्षेत्र के साथ ही राज्य की जनता के लिए बेहतरीन कार्य करें.
बंगाल में कांग्रेस का अपेक्षित प्रदर्शन नहीं
वहीं उन्होंने पश्चिम बंगाल में पार्टी के प्रदर्शन पर कहा कि वो स्वीकार करते है कि वहां पार्टी का अपेक्षित प्रदर्शन नहीं हुआ. लेकिन केरल और असम में बेहतर प्रदर्शन हुआ है. जिस तरह से भाजपा धर्म और धनबल का इस्तेमाल चुनाव में करती है, उनका मुकाबला करने के लिए आज देशभर में विपक्षी पार्टियों को एकजुट होने की जरुरत है.