रांचीःझारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 15 जनवरी को निर्धारित किसान आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में मंगलवार को पार्टी के अग्रणी मोर्चा और प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने बैठक की. इसमें उन्होंने सभी को निर्देश दिया कि कार्यक्रम में अपने-अपने संगठन और विभागों से जुड़े किसानों और युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराएं. इस दौरान उरांव ने कहा कि केंद्र सराकर एमएसपी और मंडी को समाप्त करने पर तुली है. वह अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही है.
एमएसपी और मंडी को समाप्त करने पर तुली है केंद्र सरकार, अर्थव्यवस्था को पहुंचा रही नुकसान : रामेश्वर उरांव - एमएसपी और मंडी को समाप्त करने पर तुली है केंद्र सरकार
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 15 जनवरी को निर्धारित किसान आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में मंगलवार को पार्टी के अग्रणी मोर्चा और प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने बैठक की. इस दौरान उरांव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें-जहां से धोनी ने ऑर्डर किया कड़कनाथ, उस पोल्ट्री फार्म में हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि
कोर्ट के फैसले से खुश नहीं
उरांव ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर कहा कि यही कहा जा सकता है कि इससे थोड़ी राहत मिली है, लेकिन यह कानून रद्द नहीं हुआ है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी किसानों के पक्ष और हित को देखते हुए चाहती है कि कानून को रद्द किया जाए. कांग्रेस कोर्ट के फैसले से खुश नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कानून बनाना है तो एमएसपी के लिए कानून बनाया जाना चाहिए और जो भी खामियां पहले की हैं, उसे दूर किया जाना चाहिए.