रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर बड़ा हमला किया है. कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार सेना के अधिकारियों से धोखा और उनके हितों पर कुठाराघात कर रही है. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे, किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार सैन्य अफसरों की आधी पेंशन काटकर सेना का मनोबल गिरा रही है. सेना पर मोदी सरकार के ताजे हमले की इस प्रस्तावना ने झूठे राष्ट्रवादियों का सेना विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है.
उन्होंने कहा कि शहीद सैनिकों की वीरता और राष्ट्रवाद के नाम पर वोट बंटोरने वाली मोदी सरकार देश के इतिहास में पहली सरकार बनने जा रही है, जो सीमा पर रोजाना अपनी जान की बाजी लगाने वाले सैन्य अफसरों की पेंशन काटने और सक्रिय सेवा के बाद उनके दूसरे कैरियर विकल्प पर डाका डालने की तैयारी में है.