रांची: पीएम मोदी के झारखंड दौरे के बाद सियासी गलियारों में तरह तरह की चर्चा होने लगी है. पीएम मोदी के आव भगत जिस तरह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा की गई उससे यह लगने लगा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्र में सत्तारूढ़ बीजेपी से संबंध सुधरने लगे हैं. दरअसल यह चर्चा उसी वक्त से शुरू हो गया था जब पीएम मोदी के देवघर दौरे से कुछ दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. हालांकि इसे केन्द्र और राज्य सरकार के संबंधों से जोड़कर देखने की सलाह जेएमएम के नेता दे रहे थे. मगर देवघर दौरे के क्रम में एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर परिसर तक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी कुछ अलग बयां कर रहा है.
ये भी पढ़ें-पीएम नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, 26 परियोजनाओं का किया शुभारंभ
जेएमएम और बीजेपी के बीच बढ़ रहे मधुर संबंध की झलक दोनों दल के नेताओं के बयान में भी दिखने लगा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मनोज पांडे पीएम मोदी के देवघर दौरे पर मुख्यमंत्री के द्वारा स्वागत किये जाने को प्रोटोकॉल का हिस्सा मानते हैं लेकिन कल तक जो जेएमएम केन्द्र के खिलाफ हर बयान में हमला बोलने से नहीं चूकता था वो आज केन्द्र के रुख की सराहना करता हुआ नजर आ रहा है. इतना ही नहीं भाजपा भी मुख्यमंत्री के आतिथ्य सत्कार की सराहना कर रही है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मुख्यमंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की तारीफ करते हुए इसे प्रोटोकॉल बताया है.