रांचीःJPSC Controversy ने झारखंड की सियासत को गर्म कर दिया है. झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन ही भाजपाइयों ने सरकार पर हल्ला बोल दिया. भाजपा विधायकों ने जेपीएससी सिविल सर्विसेज पीटी रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया. इसके अलवा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष दलों के विधायकों ने जेपीएससी परीक्षा रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर सदन के भीतर भी सरकार को घेरा. सभी विपक्षी दल इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-JPSC Controversy: अनशन पर जेपीएससी के अभ्यर्थी, यूपीएससी से मुख्य परीक्षा कराने की मांग
झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक अनंत ओझा ने जेपीएससी विवाद पर कहा कि जेपीएससी परीक्षा रिजल्ट में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है. विधायक अनंत ओझा ने इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग की. ओझा ने कहा कि जेपीएससी ने खुद माना है के रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है, तभी तो 57 अभ्यर्थियों का रिजल्ट बदला गया. इससे पूरे रिजल्ट पर सवाल खड़े हो गए हैं, इसके बावजूद सरकार इस पर कोई फैसला नहीं ले रही है.