झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड सियासत: कांग्रेस का बीजेपी को चेतावनी, कानून का मजाक उड़ाया तो दफ्तर पर लगेगा ताला - FIR on dharna program in the field

प्रदेशभर में खेतों में धरना प्रदर्शन करने के मामले में बीजेपी के 150 लोगों के खिलाफ एफआईआर को पार्टी ने जहां हास्यास्पद कार्रवाई करार दिया है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि अभी तो इनके नेता बंद हुए हैं, अगर गलती करेंगे तो प्रशासन बीजेपी के दफ्तर पर भी ताला लगाएगी.

Congress warns BJP
कांग्रेस की बीजेपी को चेतावनी

By

Published : Jun 20, 2021, 7:01 PM IST

Updated : Jun 20, 2021, 10:39 PM IST

रांची: राज्य में किसानों के धान बकाए पैसों को लेकर खेतों में 18 जून को बीजेपी के धरने के बाद 150 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. सरकार की कार्रवाई को बीजेपी ने जहां हास्यास्पद बताया है. वहीं कांग्रेस ने नियम नहीं मानने पर बीजेपी दफ्तर में ताला लगाने की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी नेताओं ने खेतों में चलाया हल, हेमंत सरकार को बताया किसान विरोधी

बीजेपी का सरकार पर हमला

बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष शिवशंकर उरांव ने पार्टी के 150 लोगों पर FIR पर सवाल उठाया है. उन्होंने सरकार से पूछा है कि क्या लोग खेत-खलिहान में नहीं निकलेंगे, राज्य में किसानों को उनका हक नहीं मिल रहा है. ऐसे में वह खेतों में खुद खड़े होकर अपनी मांगों को रख रहे हैं. शिवशंकर उरांव ने कहा सरकार कहीं ना कही डर गई है. इस वजह से एफआईआर किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा 150 लोगों पर FIR हो या एक हजार लोगों पर बीजेपी आम जनता को न्याय दिलाने के लिए हमेशा खड़ी रहेगी.

कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी करते हैं जनता की चिंता, हेमंत सरकार बेफिक्रः बाबूलाल मरांडी

कांग्रेस की चेतावनी

इसको लेकर सत्ताधारी दल के नेता और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने बीजेपी नेताओं को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा जब भाजपा के नेता ही गाइडलाइन का उल्लंघन करेंगे तो इनसे क्या उम्मीद रखी जा सकती है. उन्होंने कहा जिला प्रशासन ने तो सिर्फ एफआईआर किया है, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए था. आलोक दुबे ने कहा कोरोना गाइडलाइन तोड़ने की इजाजत किसी को नहीं है चाहे वो आम हो या खास. उन्होंने चेतावनी दी कि बीजेपी इसी तरह कानून का उल्लंघन करेगी तो बीजेपी के दफ्तर में भी प्रशासन ताला लगाएगी.

ये भी पढ़ें-खेतों में BJP सांसदों-विधायकों का धरना, किसानों का जल्द से जल्द बकाया भुगतान करने की मांग

क्या था खेतों में धरना कार्यक्रम?

किसानों की समस्या को लेकर बीजेपी ने 18 जून को राज्यस्तरीय आंदोलन किया. जिसमें कई जिलों में बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने खेतों में धरना देकर हेमंत सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया था. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने भी खेतों में हल चलाकर राज्य सरकार पर निशाना साधा था.

Last Updated : Jun 20, 2021, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details