रांची:राजद के बाद झारखंड कांग्रेस ने भी दावत-ए-इफ्तार का आयोजन रविवार (16 अप्रैल) को किया. रमज़ान के पाक महीने में कांग्रेस के दावत-ए-इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय तथा अन्य नेताओं के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य और देश की खुशहाली, अमन चैन की दुआ की. रांची के मिलन पैलेस में आयोजित दावत-ए-इफ्तार के बाद मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि सहयोगी कांग्रेस पार्टी की ओर से दी गई इफ्तार पार्टी में वह शामिल हुए हैं. जो नजारा आज यहां दिखा है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है बल्कि महसूस किया जा सकता है.
Jharkhand Politics: कांग्रेस की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कहा- आपसी प्रेम और सद्भाव ही देश की ताकत - कांग्रेस का दावत ए इफ्तार
कांग्रेस की इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. आयोजन रांची के मिलन पैलेस में किया गया था. इस दौरान कांग्रेस के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने राज्य की तरक्की के लिए दुआए मांगी.
आलमगीर ने मांगी राज्य की तरक्की के लिए दुआए:दावत-ए-इफ्तार को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. हम रमज़ान के इस पाक महीने में अल्लाह ताला से यह प्रार्थना करते हैं कि देश और राज्य में खुशहाली हो, तरक्की हो और आपसी प्रेम सद्भाव बना रहे. राजनीतिक दल राजद की ओर से 13 अप्रैल को राजधानी में पहला दावत-ए-इफ्तार दिया गया था. रविवार (16 अप्रैल) को कांग्रेस ने दावत-ए-इफ्तार आयोजित किया.
इन्होंने लिया भाग:जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बादल पत्रलेख, कोआर्डिनेशन कमिटी के सदस्य विनोद पांडेय, आलमगीर आलम, राजद की ओर से राजेश यादव, सीपीआई की ओर से अजय सिंह, सीपीएम की ओर से नदीम खान सहित कई अन्य दलों के नेताओं ने भी भाग लिया. कांग्रेस संगठन की ओर से प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन सिंह, विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश किरण महतो, महानगर अध्यक्ष कुमार राजा, पूर्व मेयर रमा खलखो, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, बंधु तिर्की सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेताओं ने भी दावते इफ्तार में भाग लिया.