रांची: झारखंड राज्य में 3077 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. इसी के साथ 1925 कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी इलाज के बाद स्वास्थ भी हो चुके हैं. बता दें कि झारखंड पुलिस मुख्यालय ने इसकी लिस्ट जारी की है.
3077 पुलिसकर्मी पाए जा चुके हैं कोरोना पॉजिटिव
राज्य में अब तक कुल 3077 पुलिस पदाधिकारी और कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हाल ही में रांची के विभिन्न थाना में भी कोविड-19 का टेस्ट करवाया गया था. जहां कई थाना प्रभारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं टेस्ट करवाने के बाद भी पुलिसकर्मी लगातार ड्यूटी कर रहे हैं, क्योंकि जांच रिपोर्ट अगल-अलग आ रही है. इस वजह से कौन संक्रमित है, इसका पता ही नहीं चल पा रहा है.
इसे भी पढ़ें-रांची: HEC प्रबंधन ने 27 गुणा बढ़ाया दुकान का किराया, तुगलकी फरमान के बाद दुकानदारों में आक्रोश
1925 पुलिस पदाधिकारी हुए स्वस्थ
वहीं पॉजिटिव पाए गए पुलिसकर्मियों के साथ अन्य पुलिसकर्मियों को भी काम करना पड़ रहा है. बता दें कि तक झारखंड में 3077 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें 1 अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक स्तर के 13 पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक स्तर के 35 पदाधिकारी, पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के 186, पदाधिकारी सहायक अवर निरीक्षक स्तर के 272 पदाधिकारी, आशु सहायक अवर निरीक्षक स्तर के 7 पदाधिकारी, 211 हवलदार, आरक्षी चालक 2218, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी 73 और गृह रक्षक 49 कुल मिलाकर 1145 पुलिसकर्मी संक्रमित है. वहीं 1925 पुलिस पदाधिकारी स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कोरोना से 7 पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी है.