झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड पुलिस की पहल: स्कूली छात्राओं को मिलेगी आत्मरक्षा की ट्रेनिंग, जिलों में जारी होगा व्हाट्सएप नंबर - Jharkhand Police News

रांची में डीजीपी एमवी राव ने प्रेस कांफ्रेस किया. इस दौरान उन्होंने दुष्कर्म की घटनाओं पर अंकुश और महिला सुरक्षा को मजबूत करने को लेकर कई कदम उठाने का ऐलान किया. डीजीपी ने कहा कि स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी, नाबालिगों की सुरक्षा के लिए हर जिले में एसपी विशेष व्हाट्सएप नंबर जारी करेंगे, जिनपर महिलाएं या नाबालिग यौन अत्याचार से जुड़े मामलों की शिकायत कर सकती हैं.

jharkhand-police-will-provide-self-defense-training-to-school-girls
डीजीपी की पीसी

By

Published : Oct 20, 2020, 8:10 PM IST

रांची: झारखंड में दुष्कर्म की घटनाओं पर अंकुश और महिला सुरक्षा को मजबूत करने को लेकर पुलिस ने कई कदम उठाने का ऐलान किया है. राज्य के डीजीपी एमवी राव ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी, रेप जैसी घटनाओं को रोकने के लिए हर जिलों में विशेष व्हाट्सएप नंबर जारी होगा, साथ ही दुष्कर्म के चार्जशीटेड केस में स्पीडी ट्रायल कराकर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी.

एसपी जारी करेंगे विशेष नंबर
डीजीपी ने कहा कि महिला और नाबालिगों की सुरक्षा के लिए हर जिले में एसपी विशेष व्हाट्सएप नंबर जारी करेंगे, जिनपर महिलाएं या नाबालिग यौन अत्याचार से जुड़े मामलों की शिकायत कर सकती हैं, इसे डीएसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में महिला पुलिसकर्मियों की टीम देखेगी और कार्रवाई करेगी, जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जाएगा. राव ने कहा कि महिलाएं खुद सामने आएं और शिकायत करें.

आठवीं कक्षा के ऊपर की छात्राओं को सुरक्षा टिप्स
डीजीपी ने बताया कि गांवों में पुलिस आठवीं कक्षा से ऊपर की छात्राओं को सुरक्षा टिप्स भी देगी, ताकि दुर्व्यवहार करने वालों से निपटा जा सके, गोड्डा से इसकी शुरुआत की गई है, हर जिले के गांव-गांव में यह अभियान चलेगा. उन्होंने परिजनों से नाबालिगों को अकेले ना छोड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के उपायों की जानकारी भी दी जाएगी, सोशल मीडिया के स्याह पक्ष के संबंध में भी लोगों को बताया जाएगा.

दुष्कर्म के कांडों का स्पीडी ट्रायल
डीजीपी ने कहा कि दुष्कर्म के मामलों में चार्जशीटेड केस की स्पीडी ट्रायल कराई जाएगी, राज्य पुलिस ने दुष्कर्म के लगभग 95 प्रतिशत मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, इनमें अधिकांश नजदीकी रिश्तेदार, परिचित, ब्वायफ्रेंड की संलिप्तता रही है.

इसे भी पढ़ें:-बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार, मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थय में हो रहा सुधार: बन्ना गुप्ता

दिन में सुरक्षा दे सकते हैं, रात की जिम्मेदारी नहीं

राव ने कहा कि दुष्कर्म को लेकर पुलिस मुख्यालय ने कई अध्ययन किए, लेकिन पुलिस के पास ऐसा कोई मैकेनिजम नहीं है, जिससे दुष्कर्म की घटनाओं को रोका जा सके, दिन में पुलिस सुरक्षा दे सकती है लेकिन रात में कोई सुनसान इलाकों में जाए तो सुरक्षा की गारंटी नहीं है, ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए परिजनों को भी सजग होना होगा.


साकेत सिंह बने झारखंड पुलिस प्रवक्ता
आईजी अभियान साकेत कुमार सिंह को पुलिस प्रवक्ता बनाया गया है. डीजीपी एमवी राव ने बताया कि मुख्यालय में एक अधिकारी के पोस्टिंग के बाद उन्हें वरीय पुलिस प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी जाएगी. वहीं आईजी अभियान साकेत कुमार सिंह को पुलिस प्रवक्ता बनाया गया है. सुमन गुप्ता से पुलिस प्रवक्ता की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details