रांची: महिला डीएसपी से सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान हुई छेड़खानी के मामले में झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन भी कूद पड़ा है. एसोसिएशन का कहना है कि डीएसपी के साथ अगर छेड़खानी हुई है तो वे इसका साक्ष्य प्रस्तुत करें. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा है कि वरीय अधिकारी मामले की निष्पक्ष जांच करें. निर्दोष के साथ कोई कार्रवाई नहीं की जाए. वहीं इस मामले के आरोपी एसोसिएशन के संयुक्त महामंत्री आरक्षी विनोद पांडेय ने कहा है कि डीएसपी छेड़खानी की बात साबित कर देंगी तो वे अपनी नौकरी से इस्तीफा दे देंगे.
छेड़खानी की जांच की मांग: उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि डीएसपी के साथ किसी तरह की छेड़खानी नहीं की गई है. विनोद ने यह भी दावा किया है कि डीएसपी सिर्फ पांच गवाह प्रस्तुत कर दें कि उनके साथ छेड़खानी हुई है. विनोद के अनुसार जब वे लोग विसर्जन करने तालाब में पहुंचे, तब सिटी डीएसपी, लोअर बाजार पुलिस के साथ महिला डीएसपी पहुंची. सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने उनसे घटना की जानकारी ली. इस दौरान महिला डीएसपी ने उनसे नाम पूछने के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन ने महिला डीएसपी के खिलाफ एसएसपी को ज्ञापन भी सौंपा है.
ये भी पढ़ें-महिला DSP के साथ छेड़खानी, दो पुलिसकर्मियों पर भी आरोप
भोजपुरी गाना सुनकर भड़की महिला डीएसपी:वहीं जिस जगह महिला डीएसपी ने अपने साथ छेड़खानी का आरोप लगाया है. वहां कई पुलिस परिवार के साथ रहते हैं. महिला डीएसपी के द्वारा छेड़खानी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद पुलिस वालों के परिवार में आक्रोश है. पुलिस कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि लाइन टैंक रोड स्थित पुरानी पुलिस लाइन आवासीय कॉलोनी में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था. बीते सोमवार की रात साढ़े नौ बजे विसर्जन की तैयारी चल रही थी. आयोजक तेज साउंड में भोजपुरी गीत बजाकर नाच रहे थे. इसमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. महिला डीएसपी भी उसी आवासीय कॉलोनी में रहती हैं. तेज साउंड में बज रहे गीत को बंद कराने के लिए डीएसपी मंदिर के पास पहुंच गई और गीत को बंद करने को कहा. लेकिन आयोजकों ने बंद करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद धीरज कुमार सिंह नामक एक लड़के को डीएसपी ने थप्पड़ जड़ दिया. तब जुलूस में शामिल महिलाएं भड़क गईं और डीएसपी को घेर लिया. इसके बाद विवाद शुरू हुआ.
थाने में दर्ज करायी शिकायत, पर नहीं हुई प्राथमिकी:आरोपी विनोद पांडेय ने डीएसपी के खिलाफ लोअर बाजार थाने में मंगलवार को शिकायत दर्ज करायी है. हालांकि इस पर अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. आरक्षी का आरोप है कि अगर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई तो वे न्यायालय की शरण में जाएंगे. लोअर बाजार थानेदार संजय कुमार ने कहा कि आरक्षी द्वारा दिए गए आवेदन पर जांच के बाद ही कोई कार्रवाई होगी.
क्या आरोप है महिला डीएसपी का:रांची के लोअर बाजार थाने में दिए गए आवेदन में महिला डीएसपी ने बताया है कि पुरानी पुलिस लाइन कैम्पस में सोमवार की देर रात तक विसर्जन जुलूस के दौरान कुछ युवक बेहद तेज आवाज में अश्लील गाना बजा रहे थे. गाना बजाने वाले युवक नशे में थे. तेज आवाज सुनकर महिला डीएसपी मौके पर पहुंची और उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों को कहा कि अब आप लोग गाना बजाना बंद कर दें, क्योंकि ऐसे भी रात के 10 बजने वाले हैं. डीएसपी के गाना बंद करने के बाद नशे में धुत युवक उनसे से उलझ गए. नशे में ही एक युवक ने उन्हें गलत नीयत से छूने की कोशिश करने लगा. महिला डीएसपी ने युवक का विरोध करते हुए उसे एक थप्पड़ मार दिया. इस पर मौके पर मौजूद 10-15 युवकों ने महिला डीएसपी के साथ धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया. इसी बीच महिला डीएसपी के रसोइए को इसकी जानकारी मिली तो वह भागा भागा आया और महिला डीएसपी को फिर से खींच कर बाहर लाया. महिला डीएसपी ने बताया कि छेड़खानी करने वाले युवकों को झारखंड पुलिस के दो सिपाही विनोद पांडे और सीपी उपाध्याय भड़का रहे थे. उनकी मदद करने के बजाय दोनों सिपाही नशे में धुत युवकों को मारपीट के लिए उकसा रहे थे.