झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Suicide in Ranchi: पुलिस के जवान ने की आत्महत्या, घर में लगा ली फांसी

रांची में झारखंड पुलिस के जवान की आत्महत्या का मामला सामने आया (police jawan committed suicide in Ranchi) है. इटकी थाना क्षेत्र के महुआ टोली गांव निवासी पुलिस के जवान सुबल तिग्गा ने अपने ही घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

jharkhand-police-jawan-committed-suicide-in-ranchi
रांची

By

Published : Dec 1, 2022, 1:21 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 2:00 PM IST

बेडो,रांचीः पुलिस के जवान ने आत्महत्या कर ली (Jharkhand police jawan committed suicide) है. इटकी थाना क्षेत्र के महुआ टोली गांव निवासी पुलिस के जवान सुबल तिग्गा (33 वर्ष) ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (police jawan committed suicide in Ranchi) कर ली है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है लेकिन अब तक आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है.

इसे भी पढ़ें- मुंह में डायनामाइट लगाकर किया विस्फोट, मौत

रांची में पुलिस के जवान ने आत्महत्या कर ली है. आरक्षी सुबल तिग्गा रांची मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में पदस्थापित थे. बुधवार रात उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जवान के कब्जे में शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. वहीं अभी तक आरक्षी के आत्महत्या की वजह सामने (Suicide in Ranchi) नहीं आई है, इटकी पुलिस घटना को लेकर छानबीन कर रही है.

इस संबंध में जवान की पत्नी पूजा तिग्गा के बयान पर इटकी थाना में अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. परिजनों और पढोसिया से मिली जानकारी अनुसार सुबल मूल रूप से लातेहार जिला के महुआडांड़ थाना के चंपा गांव का स्थायी निवासी है. लेकिन करीब तीन वर्ष पूर्व वह जब इटकी थाना में पदस्थापित था, उस दौरान इटकी थाना के पास के गांव में जमीन खरीद कर अपना घर बनाकर रह रहा था. लेकिन किन्हीं कारणों से उसे पुलिस लाइन हाजिर किया गया था. थाना के बगल वाले मकान में वो अपनी पत्नी पूजा और पुत्री के साथ रहता था.

Last Updated : Dec 1, 2022, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details