झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

17 अक्टूबर से झारखंड पुलिस का मुखबिर राजा साहेब लापताः ढूंढने वाले को इनाम, महकमे ने जारी किया इश्तेहार - झारखंड न्यूज अपडेट

झारखंड पुलिस का मुखबिर राजा साहेब लापता (Jharkhand police informer Raja Saheb missing) है. 17 अक्टूबर से अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इसको लेकर रांची पुलिस ने इश्तेहार जारी करते हुए उसे ढूंढने वाले को इनाम देने का एलान किया है.

Jharkhand police informer Raja Saheb missing in Ranchi
रांची

By

Published : Nov 8, 2022, 1:49 PM IST

रांचीः उग्रवादियों के खिलाफ तीन जिलों की पुलिस को कई सफलताएं दिलाने वाला पुलिस का मुखबिर राजा साहेब 17 अक्टूबर से गायब (police informer Raja Saheb missing in Ranchi) है. पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी राजा साहेब का सुराग हासिल नहीं हो पाया है. जिसके बाद अब रांची पुलिस ने राजा की सूचना देने वाले को 50 हजार इनाम देने की घोषणा की है. इसके लिए एक इश्तेहार भी जारी किया है.

पुलिस का मुखबिर लापता (Jharkhand police informer Raja Saheb missing) है और उसकी जानकारी देने वाले को 50 हजार इनाम की घोषणा वाले पोस्टर पुलिस के द्वारा बनवाए गए हैं. जिसे घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में घूम-घूमकर बांटा जा रहा है. रांची पुलिस की तरफ से निवेदन किया गया है कि जो कोई भी राजा का सुराग देगा उसे 50 हजार इनाम की रकम दी जाएगी. साथ ही उसका नाम और पता दोनों ही गुप्त रखा जाएगा. पुलिस के लिए हमेशा मददगार रहे राजा उग्रवादियों के हिट लिस्ट में शामिल था. आशंका जताई जा रही है कि टीपीसी उग्रवादियों के द्वारा राजा का अपहरण कर लिया गया है. राजा की खोज के लिए रांची के बुढ़मू, चान्हो और खलारी इलाके में पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है.

पुलिस द्वार जारी इश्तेहार

क्या है पूरा मामलाः रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी गुटुवाटोली का रहने वाला राजा साहेब 17 अक्टूबर से से लापता है. टीपीसी उग्रवादियों द्वारा राजा साहेब के अपहरण की आशंका जतायी जा रही है. आशंका यह भी जताई जा रही है कि राजा की हत्या कर टीपीसी उग्रवादियों ने उसे जंगल में दफना दिया है. इस मामले में राजा की पत्नी ने रातू थाना में रिपोर्ट भी दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजा रांची, हजारीबाग और चतरा पुलिस के लिए काम किया करता था, उसकी सूचना पर टीपीसी उग्रवादियों के खिलाफ कई महत्वपूर्ण सफलताएं पुलिस के हाथ लगी थी.


पत्नी का थाना में आवेदनः राजा की पत्नी के आवेदन के अनुसार राजा साहेब 17 अक्टूबर की दोपहर एक बजे घर से बाइक से निकले थे. उन्होंने पत्नी से कहा था कि वह सर के साथ जरूरी काम से जा रहे हैं, जाने से पहले उन्होंने पत्नी से फटे-पुराने कपड़े मांगे और कहा कि उन्हें अपनी पहचान छुपानी है. इसी दौरान उन्होंने पत्नी से फोन करने के लिए भी मना किया था, फिर वो घर में रखे पुराने कपड़े पहने और बाइक से निकल गए. पत्नी पूरे दिन उन्हें फोन नहीं की, रात 11 बजे तक जब वह नहीं पहुंचे तो वह उन्हें फोन की, मगर उनका फोन लगातार स्वीच ऑफ आने लगा. आवेदन में राजा की पत्नी ने यह दावा किया है कि उनके पति का अपहरण कर लिया गया है. इधर पुलिस को राजा साहेब का अंतिम लोकेशन बुढ़मू के जंगल में मिला है, उसके बाद कोई लोकेशन नहीं मिला है. पुलिस करीब 20 दिन से पूरे एरिया में सर्च अभियान चला रही है, मगर राजा का कुछ पता नहीं चल पाया है.

क्या कहती है पुलिसः रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि राजा की तलाश में सीआरपीएफ और कोबरा जवानों के साथ साथ तीन थानों की टीम बुढ़मू के जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. हालांकि अभी तक राजा का कोई सुराग हासिल नहीं हो पाया है, इसलिए अब राजा का सुराग बताने वाले को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details