रांची: कोरोना महामारी के काल में झारखंड पुलिस का डायल 100 ईश्वर का दूसरा रूप बन गया है. कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए झारखंड सहित देश भर में लॉकडाउन जारी है. इस वजह से परेशान लोग हर काम के लिए पुलिस की मदद ले रहे हैं. ऐसे क्राइम कंट्रोल के लिए बने डायल 100 का स्वरूप बदल गया है. लॉक डाउन के दौरान लोगों की निर्भरता 100 डायल पर इस प्रकार बढ़ी है की वह अब अपने फोन और डीटीएच को रिचार्ज करने के लिए भी पुलिस के पास फोन कर रहे हैं.
लॉकडाउन में बना 100 डायल सहारा
झारखंड पुलिस का 100 डायल सेवा की मदद से लॉकडाउन के पीरियड में अब जरूरतमंदों को खाना और राशन भी पहुंचाया जा रहा है. वैसे यह सेवा आम जनता को तत्काल पुलिस सेवा मुहैया कराने के लिए है, लेकिन कोरोना आपदा के बीच लगे लॉकडाउन के कारण 100 डायल पर अधिकांश सूचनाएं राशन और खाना ना होने की आ रही हैं. इसलिए बदलते वक्त में झारखंड पुलिस भी नई भूमिका में आ गई है. जैसे ही डायल 100 पर ऐसी कोई सूचना आती है पुलिस जरूरतमंद तक तत्काल खाना और राशन लेकर पहुंच जाती है, या फिर किसी माध्यम से उन तक खाना और राशन पहुंचा दिया जाता है. इस काम में पुलिस को पूरे झारखंड में जन सहयोग भी मिल रहा है.
इसे भी पढे़ं:-कोविड-19 इफेक्ट: रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल हुआ सेनेटाइजर, मांग बढ़ने से बढ़ी कालाबाजारी
पुलिस की छवि बदल गई
रांची के डीआईजी अमोल होमकर की आंखें खुशी से चमक जाती है जब वे बताते हैं कि इन दिनों सड़कों पर पुलिस की गाड़ियां किसी अपराध की सूचना पर नहीं, बल्कि राशन खत्म होने की सूचना पर दौड़ रही है. पुलिस की टीम अपने साथ खाने के पैकेट और राशन लेकर जा रही है. रोजमर्रा की शिकायतों के बीच डायल 100 के कंट्रोल रूम में राशन और खाना ना होने की सूचना मिल रही है.
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान जब अधिकांश फोन कॉल खाना और राशन से जुड़े आने लगे तो झारखंड पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और उसने जरूरतमंद लोगों की मदद की ठान ली. झारखंड के डीजीपी एमबी राव ने तुरंत निर्णय लेते हुए झारखंड के सभी थानों में सबसे पहले सामुदायिक किचन खुलवा दिए और साथ यह निर्देश दिया कि 100 डायल पर जैसे ही कोई सूचना खाने से संबंधी आती है, तुरंत उस व्यक्ति तक खाना पहुंचाया जाए.
झारखंड पुलिस के एडीजी मुरारी लाल मीणा भी अपने महकमे के काम से काफी खुश हैं. उनका कहना है लॉकडाउन में अपराध की वारदातों में बेहद कमी आई है, अब 100 डायल पर सिर्फ वैसे लोगों के फोन आ रहे हैं जो पुलिस से अपने लिए दैनिक मदद चाहते हैं.
लगातार बिजी दिख रहे जवान, 24 घंटे चल रही ड्यूटी
रांची के सीनियर एसपी कार्यालय के छठे माले पर स्थित 100 डायल का कार्यालय में इन दिनों चौबीसों घंटे गहमागहमी रहती है. ईटीवी भारत की टीम जब 100 डायल के कंट्रोल रूम में पहुंची तो वहां का नजारा बिल्कुल अलग था. डायल 100 के कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस वाले लगातार लोगों के कॉल को अटेंड कर रहे थे और तुरंत उनकी समस्याओं को उनके संबंधित थानों और पीसीआर तक पहुंचा रहे थे, ताकि जरूरतमंद लोगों की समस्याओं का समाधान तुरंत हो सके.