झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस एसोसिएशन ने मुख्यालय के खिलाफ मोर्चा खोला, चुनाव को लेकर हाईकोर्ट जाने का प्रस्ताव - Jharkhand news

झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने पुलिस मुख्यालय के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. रविवार को एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. महत्वपूर्ण निर्णय में पुलिस मुख्यालय के प्राधिकार के द्वारा चुनाव पर रोक लगाने के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाने का प्रस्ताव पास हुआ है.

Police association opened front against headquarters
Police association opened front against headquarters

By

Published : Jul 23, 2023, 9:26 PM IST

Updated : Jul 23, 2023, 10:48 PM IST

रांची:झारखंड में जूनियर पुलिस अफसरों की प्रतिनिधि संस्था झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने पुलिस मुख्यालय के खिलाफ मार्चा खोल दिया है. रविवार को एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई. बैठक में पुलिस मुख्यालय के प्राधिकार के द्वारा चुनाव पर रोक लगाने के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाने का प्रस्ताव पास किया गया है, वहीं सप्तम महाधिवेशन होने तक वर्तमान केंद्रीय कार्यसमिति के केंद्रीय पदाधिकारियों, सदस्य, क्षेत्रीय, प्रक्षेत्रीय मंत्रियों का कार्यकाल का विस्तार अगले आदेश तक के लिए किया गया है.

ये भी पढ़ें:झारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव रद्द, अनियमितता की मिली थी शिकायत

चुनाव का खर्च उठाए मुख्यालय का प्राधिकार:एसोसिएशन के बैठक में यह प्रस्ताव पारित हुआ कि 15, 16 व 17 जून को चुनाव की तैयारी में काफी पैसा खर्च हो गया था. पुलिस मुख्यालय के प्राधिकार के हस्तक्षेप से अचानक महाधिवेशन के एक दिन पहले महाधिवेशन और चुनाव को स्थगित कर दिया गया. उस तिथि पर चुनाव नहीं होने के कारण जो पैसा व्यय हुआ, उस राशि की व्यवस्था पुलिस मुख्यालय के प्राधिकार से की गई ताकि भविष्य में जब भी सप्तम महाधिवेशन हो तो उसे संपन्न कराने में आर्थिक कठिनाई न हो.

पुलिस मुख्यालय के फैसले का विरोध:बैठक के दौरान पुलिस मुख्यालय के द्वारा महाधिवेशन और चुनाव रोकने का विरोध किया गया. बैठक के दौरान यह बात उठी की उत्पन सभी विवादों पर सभी सदस्यों द्वारा निराकरण कर समझौता पत्र प्राधिकार को सौंपा गया, इसके बावजूद भी चुनाव को स्थगित कर दिया गया. चुनाव पर लगी रोक हटाने के लिए भी पुलिस मुख्यालय से पत्राचार किया गया, लेकिन अब इस संबंध में सरकार से पत्राचार किया जाएगा. चुनाव पर लगी रोक हटाने के लिए प्रांतीय पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से हाईकोर्ट में रिट करने का फैसला लिया है.

Last Updated : Jul 23, 2023, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details