रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण के शिकार पुलिसकर्मियों की संख्या अब 250 से अधिक हो गई है. ऐसे में झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने कोरोना वॉरियर्स के तौर पर काम कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए संक्रमण से मौत होने पर 50 लाख के बीमा की मांग की है.
डीजीपी से की मांग
रांची: कोरोना से मौत पर पुलिसकर्मियों ने मांगा 50 लाख का बीमा, एसोसिएशन ने डीजीपी से की मुलाकात - झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने डीजीपी से मुलाकात कर 50 लाख की बीमा की मांग की
कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों के 50 लाख के जीवन बीमा के लिए पुलिस मुख्यालय ने सरकार को पत्र लिखा था. जिसके बाद बुधवार को इस मामले में एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, महामंत्री अक्षय राम, उपाध्यक्ष अखिलेश्वर पांडेय समेत अन्य पदाधिकारियों ने डीजीपी एमवी राव से मुलाकात की और संक्रमण से मौत होने पर 50 लाख के बीमा की मांग की है.
बुधवार को इस मामले में एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, महामंत्री अक्षय राम, उपाध्यक्ष अखिलेश्वर पांडेय समेत अन्य पदाधिकारियों ने डीजीपी एमवी राव से मुलाकात की. डीजीपी से एसोसिएशन ने मांग की है कि अगर सरकार 50 लाख का बीमा नहीं करती तो वैसी स्थिति में उग्रवादी हिंसा में शहीद पुलिसकर्मियों को देय सुविधाओं का लाभ और इलाज का खर्च सरकार के स्तर से कराने का प्रावधान किया जाए.
एसोसिएशन ने प्रमोशन समेत कई मांग रखी
पुलिस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने प्रोन्नत हुए इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग, डीएसपी में प्रमोशन के लिए बोर्ड के बैठक की मांग भी रखी है. दो साल या उससे कम सेवा अवधि वाले पुलिसकर्मियों को भी स्थानांतरित करने की मांग एसोसिएशन ने की है. एसोसिएशन ने प्रोन्नति के लिए सीमित परीक्षा को रद्द करने की अविलंब मांग की है. 13वें महीने के वेतन, सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुरूप भत्तों की मांग भी एसोसिएशन ने डीजीपी से की है.