पीएलएफआई का इनामी नक्सली चूहा जायसवाल गिरफ्तार, हो रही है पूछताछ - नक्सली चूहा जायसवाल
पीएलएफआई का इनामी नक्सली चूहा जायसवाल गिरफ्तार कर लिया गया है. एटीएस और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए सफलता प्राप्त की है.
रांचीः झारखंड पुलिस को उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दर्जनों रंगदारी कांड में वांछित दो लाख का पीएलएफआई का इनामी नक्सली चूहा जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के करीबी अवधेश जायसवाल उर्फ चूहा को एटीएस और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. चूहा जायसवाल हजारीबाग के बड़कागांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ झारखंड पुलिस ने दो लाख का इनाम जारी किया था. राज्य पुलिस के आला अधिकारियों ने अवधेश जायसवाल के गिरफ्तारी की पुष्टि की है. जल्द ही उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा. फिलहाल गुप्त ठिकानें पर रखकर उससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि अवधेश की गिरफ्तारी कहां से हुई है, अधिकारियों ने इसका खुलासा नहीं किया है. सूत्रों के मुताबिक बिहार से चूहा जायसवाल की गिरफ्तारी की गयी है.