झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए झारखंड पुलिस अलर्ट, डीजीपी ने की स्थिति की समीक्षा - झारखंड पुलिस न्यूज

चक्रवाती तूफान यास को लेकर झारखंड समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी है. झारखंड में इस तूफान से निपटने के लिए पुलिस ने व्यापक तैयारी की है. इसे लेकर डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश जारी किया है.

jharkhand-police-alert-to-deal-with-cyclone-yaas
झारखंड पुलिस अलर्ट

By

Published : May 26, 2021, 9:55 PM IST

रांची:झारखंड पुलिस के ओर से यास तूफान से प्रभावितों की सहायता के लिए व्यापक तैयारी की गई है. बुधवार को डीजीपी नीरज सिन्हा ने सभी जिलों के एसपी को इससे निपटने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं.

इसे भी पढे़ं:यास का असर: झारखंड के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश, 72 घंटों के लिए अलर्ट जारी



कंट्रोल रूम से निगरानी
यास को लेकर झारखंड पुलिस को पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है. डीजी कंट्रोल रूम के ओर से राज्य के पूरे हालात की निगरानी की जा रही है. पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वह जिले के डीसी के साथ सामंजस्य रख जिला कंट्रोलरूम की गतिविधि पर नजर रखें. संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर एनडीआरएफ की तैनाती की गई है. वहीं आपात स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि वह तत्काल आपात स्थिति से निपट सके.


जिलों के एसपी को दिए गए ये निर्देश

  • सभी प्रभावित जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में उपलब्धता के आधार पर एनडीआरएफ की टीम की तैनाती की जाए.
  • राष्ट्रीय राजमार्गों के लंबे हिस्सों वाले क्षेत्र में आकस्मिक चिकित्सा हेतु एंबुलेंस के साथ बचाव दल की तैनाती की जाए.
  • एंबुलेंस एवं ऑक्सीजन ले जाने वाले वाहनों को सुरक्षित लक्ष्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए.
  • विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में राज्य का मोबाइल नेटवर्क बाधित हो सकता है, वैसी स्थिति के लिये पुलिस वायरलेस सिस्टम को आपातकालीन संचार हेतु तैयार रखा जाए.
  • आकस्मिक स्थिति के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के पुलिस थानों में सेटेलाइट फोन उपलब्ध कराते हुए उसका उपयोग किया जाए.
  • कोविड-19 अस्पतालों को आकस्मिकता के स्थिति में जनरेटर व्यवस्था एवं उसका बैकअप भी तैयार रखने हेतु निर्देशित किया जाए.
  • सभी अति संवेदनशील क्षेत्रों से स्थानीय लोगों एवं पशुओं को एहतियातन सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details