रांची:भाकपा माओवादियों ने 15 मई को संपूर्ण उत्तर भारत में बंद का ऐलान किया है. रविवार आधी रात से नक्सलियों की बंदी शुरू हो जाएगी. नक्सलियों के बंद को देखते हुए पूरे झारखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस संबंध में झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से नक्सल प्रभावित जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है.
Jharkhand News: नक्सलियों के उत्तर भारत बंद को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट पर, पुलिस मुख्यालय ने विशेष सतर्कता बरतने की दी हिदायत - Naxalites In Jharkhand
रविवार आधी रात से नक्सलियों के भारत बंद को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट पर है. नक्सल प्रभावित जिलों में विशेष सतर्कता और चौकसी बरती जा रही है. संवेदनशील स्थानों पर गश्ती तेज कर दी गई है.
सुरक्षा कड़ी, अलर्ट पर पुलिस:नक्सलियों का बंद रविवार की आधी रात से शुरू हो जाएगा. बंद को लेकर रेलवे और झारखंड पुलिस सतर्क हो गई है. झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के एसपी को विशेष सतर्कता बरतने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. पुलिस मुख्यालय ने पूर्व में ही नक्सल प्रभावित जिले के सभी एसपी को अलर्ट रहने और अति संवेदनशील क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया था. इस निर्देश के बाद झारखंड के लोहरदगा, चतरा, लातेहार, चाईबासा, खूंटी, पलामू और गढ़वा में विशेष चौकसी बरती जा रही है. इन जिलों के एसपी के द्वारा सभी जवानों को चौकस रहने के साथ-साथ अति संवेदनशील इलाकों में गश्ती तेज करने का निर्देश दिया गया है. खुफिया विभाग को सूचना मिली है कि बंद के दौरान माओवादियों के द्वारा पुलिस बलों पर हमला करने की साजिश रची गई है. राज्य पुलिस की विशेष शाखा के स्पेशल इंटेलीजेंस ब्यूरो (एसआईबी) के एसपी ने पूरे मामले में राज्य के सभी जिलों के एसपी को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश भी दिया है.
नक्सलियों के ट्रैप से बचना जरूरी:खुफिया विभाग ने झारखंड पुलिस को नक्सलियों के ट्रैप को लेकर भी सतर्क किया है. हाल के दिनों में झारखंड पुलिस और केंद्रीय बलों के सहयोग से चलाए गए ऑपरेशन की वजह से नक्सली बैकफुट पर हैं. ऐसे में उनकी कोशिश रहेगी कि बंद के दौरान वे कोई झूठी अफवाह फैलाकर सुरक्षाबलों को ट्रैप करें और उन पर हमला करें. ऐसे में खुफिया विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से यह भी निर्देश दिया गया है कि जहां-जहां नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, वहां विशेष सतर्कता बरती जाए. किसी तरह की वारदात या घटना की जानकारी मिलती है तो पहले घटना की पुष्टि करें और उसके बाद पूरी सुरक्षा के बाद ही वारदात स्थल पर जवान जाएं.
चतरा में मारे गए नक्सलियों के विरोध में बंद का किया ऐलान: गौरतलब है कि भाकपा माओवादियों के पूर्वी रीजनल ब्यूरो के प्रवक्ता संकेत ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 15 मई को उत्तर भारत बंद का ऐलान किया है. 15 मई के बंद को लेकर भाकपा माओवादियों के द्वारा एक पत्र भी जारी किया गया था. पत्र में लिखा गया है कि झारखंड के चतरा के जंगल में नशीला पदार्थ खिलाकर पांच साथियों की हत्या की गई. वहीं छत्तीसगढ़ में ड्रोन से बमबारी कर साथियों को मारा जा रहा है. इसके विरोध में 15 मई को संपूर्ण उत्तर भारत में बंद का ऐलान किया गया है. माओवादियों ने सभी लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील की है.