रांचीः कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को भारत बंद का आवाहन किया है. इसी के मद्देनजर झारखंड पुलिस हाई अलर्ट पर है. वहीं इस बंद को नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने भी समर्थन दिया है, जिसके बाद झारखंड में बंद को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
इसे भी पढ़ें-26 अप्रैल को माओवादियों का भारत बंद, 1 से 25 अप्रैल तक क्रांतिकारी प्रचार अभियान चलाने का ऐलान
बंद को लेकर अलर्ट जारी
भारत बंद को लेकर मुख्यालय स्तर से ही हर जिले की निगरानी की जा रही है. इससे पहले स्पेशल ब्रांच ने भी बंद को लेकर अलर्ट जारी किया था. बंद के दौरान नक्सलियों की ओर से सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ पुलिस कैंप पर हमले की योजना की जानकारी स्पेशल ब्रांच ने दी है. झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को 2 दिन पहले ही पत्र भेजकर भारत बंद में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई थी. खासकर सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गई है.
रेलवे को लेकर भी अलर्ट
वहीं बंद को देखते हुए वर्तमान में जितने भी रेल मंडल में ट्रेनें चलाई जा रही हैं, उसे लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. किसान आंदोलन को लेकर भी ट्रेन रोके जाने की सूचना मिली है. इसके लिए भी अलग से उपाय किए जा रहे हैं.
तोड़फोड़ करने वालों पर कानूनी कार्रवाई
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता आईजी अमोल होमकर ने बताया कि बंद से निपटने के लिए पूरे झारखंड में विशेष व्यवस्था की गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि बंद शांतिपूर्ण ढंग से बीतेगा. बंद के आड़ में तोड़फोड़ करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बंद से निपटने के लिए पूरे झारखंड में पर्याप्त पुलिस फोर्स अलग-अलग इलाकों में तैनात है.